पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन दे दिया गया है. केंद्रीय कार्मिक एवं सूचना मंत्रालय ने पहले ही अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार में सामान्य प्रशासन विभाग ने भी आज अधिसूचना इसकी जारी कर दी है. बिहार के ये सभी अधिकारी 39वें बैच के हैं. केंद्र सरकार 2023 ने इनका प्रमोशन आईएएस में कर दिया है.
20 अधिकारियों को मिली प्रोन्नति : जिन अधिकारियों की प्रोन्नति हुई है. उनकी पहली पदस्थापना संयुक्त सचिव के रूप में की जाएगी. वर्ष 2023 में बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति मिली थी. जिसमें तीन साल की रिक्तियां थी. वर्ष 2020 के लिए 27, 2021 के लिए 24 तथा 2022 के लिए 9 अफसरों को आईएएस में प्रोमोशन मिला था. अभी जो प्रोन्नति हुई है वो 2023 के लिए हुई है.
इन अधिकारियों का बढ़ा कद : जिन अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिली है, उसमें सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन के आप्त सचिव डॉ. नंदलाल आर्य, गन्ना मंत्री कृष्णानंद पासवान के आप्त सचिव राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं. साथ ही कारा निदेशक रजनीश कुमार सिंह, अपर निदेशक डॉ. राजेश भारती, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार, राजेश सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार, शंभू शरण, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, माधव सिंह, अहमद महमूद, विनायक मिश्र, सुमन कुमार, कुमार मंगलम, अखिलेश कुमार सिंह, वारिश खान एवं अतुल गर्ग शामिल हैं.
राज्य में IAS अधिकारियों की है कमी : बता दें कि फिलहाल बिहार में आईएएस अधिकारियों की काफी कमी है. बिहार सरकार के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में मिली प्रोन्नति के बाद राज्य में आईएएस अधिकारियों की कमी को कुछ हद तक दूर किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें :-
बिहार कैडर के 5 IAS को मिला प्रमोशन, 6 BAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, BAS के 87 अफसर इधर से उधर