धौलपुर: सदर थाना पुलिस ने बुधवार आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सदर चौराहे पर नाकाबंदी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे दो ट्रक को पड़कर एक्सकोर्ट कर रही एक कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध गतिविधि एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया बुधवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि बजरी माफिया दो ट्रक में बालू भरकर एवं तिरपाल से ढककर मध्य प्रदेश की तरफ से आ रहे हैं. धौलपुर की सीमा में होते हुए उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में हैं.
पढ़ें: अवैध चंबल बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, पार्वती के बीहड़ में कूदकर भागे बदमाश
सूचना पर पुलिस थाने से स्पेशल टीम का गठन कर सदर चौराहे पर अवरोध लगाकर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मध्य प्रदेश की तरफ से आ रही एक कार को रुकवा लिया. कार में सवार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान पीछे से दो ट्रक भी आ गए. जिन्हें रुकवा कर तलाशी ली, तो गाड़ी की बॉडी के अंदर तिरपाल से ढककर बालू भरा हुआ था. पुलिस ने मौके से बजरी माफिया 30 वर्षीय हरेंद्र पुत्र धीरज, 27 वर्षीय अनिल कुमार गुर्जर पुत्र रामहेत गुर्जर, 33 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र राम लखन एवं 26 वर्षीय माखन सिंह गुर्जर पुत्र रामराज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार बजरी माफियाओं को दबोचा
शातिराना तरीके से कर रहे थे बजरी का परिवहन: थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि बजरी माफिया शातिराना तरीके से सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का परिवहन कर रहे थे. ट्रक के अंदर बजरी को भरकर तिरपाल से बॉडी को कवर्ड कर लिया था. जिससे किसी को मामले की भनक नहीं लग सके. वहीं कार में दो बजरी माफिया दोनों ट्रक को एक्सकोर्ट कर आगे चल रहे थे. जिससे आगे आने वाले खतरे से बचा जा सके. लेकिन पुलिस ने कुशलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दे डाला है. चार बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.