शिमला: हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही. पहले पर्यटक जहां स्थानीय लोगों के साथ बदसलूकी करने नजर आते थे. वहीं, शिमला शहर में एक नया मामला आया है. यहां सड़क पर एक ही गाड़ी में बैठे दो शख्स जो शिमला घूमने आए थे आपस में मारपीट करने लगे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों पर्यटक हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बिना लाइसेंस और शराब के नशे में वाहन चलाने पर पर्यटकों के दो चालान काटे हैं. बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का चालान काटा है . वहीं, शराब के नशे में वाहन चलाने पर जुर्माने की राशि कोर्ट तय करेगा.
ये था मामला
सोमवार शाम को शिमला रेलवे स्टेशन के पास एक थार चालक (HR71AL-7600) ने एक गाड़ी को गलत तरीके से ओवरटेक किया. थार गाड़ी में करीब 6 युवक बैठे थे. ऐसे में स्थानीय लोगों से उनकी बहस हो गई.
इस दौरान थार गाड़ी में ही बैठे एक अन्य युवक ने अपने ही साथी को गलत बताते हुए कहा कि वह गलत ओवरटेक ले रहा था. इस पर वह आपस में बहस करने लगे. यह बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. ऐसे में एक युवक ने अपने ही साथी को सड़क किनारे लगी रेलिंग से नीचे फेंक दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर लड़ाई को रुकवाया. मारपीट की इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एसपी संजीव गांधी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा "बीती शाम को मारपीट की सूचना बालूगंज पुलिस थाने को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के आने से पहले ही जिन स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों की बहस हुई थी वह मौके से जा चुके थे.
इस वजह से मारपीट की इस घटना में FIR दर्ज नहीं की गई है. हरियाणा नंबर की गाड़ी में घूमने आए युवकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और वह शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे इसलिए उनके दो चालान किए गए हैं."
ये भी पढ़ें: NHAI को बड़ी सफलता, शोघी के पास ढली-कैथलीघाट फोरलेन पर 700 मीटर लंबी सुरंग के मिले दोनों छोर