सवाई माधोपुर : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य सुरक्षा निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंची और मंदिर परिसर में लगने वाली प्रसाद की दुकानों, भंडार गृह और गोदाम पर छापा मारकर कार्रवाई करते हुए करीब 2 हजार किलो से भी अधिक फफूंद लगे एवं खराब हो चुके बेसन के लड्डूओं को जब्त किया और वहीं नष्ट करवाया.
खाद्य सुरक्षा निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि टीम एक दिन पूर्व रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिषद पहुंची थी, जहां करीब एक दर्जन दुकानों से 870 किलो फफूंद लगे बेसन के लड्डू जब्त कर नष्ट करवाए गए थे. साथ ही जो दुकान एवं भंडार तथा गोदाम बंद मिले थे उन्हें टीम द्वारा सीज कर दिया गया था. आज एक बार फिर दूसरे दिन खाद्य सुरक्षा टीम रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर पहुंची और एक दिन पूर्व सीज किए गए गोदाम एवं भंडार ग्रह को खुलवाकर उनमें रखे खराब फफूंद लगे करीब 2 हजार किलो से भी अधिक बेसन के लड्डू वह बेसन के चूरे को नष्ट करवाया गया.
इसे भी पढ़ें- खाद्य सुरक्षा विभाग ने जैसलमेर के मुख्य मंदिरों में प्रसाद के लिए सैंपल - Action of Food Safety Department
लड्डुओं में नहीं मिली मिलावट : वहीं, दुकानदारों का कहना है कि बारिश के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं के नहीं आने और मंदिर बंद होने के कारण लड्डू में फफूंद आ गई और लड्डू खराब हो गए. खराब होने से दुकानदारों को करीब 7- 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. खाद सुरक्षा टीम के मुताबिक त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में नष्ट किए गए लड्डुओं में ना तो मिलावट मिली है और ना कोई खामी पाई गई, लेकिन समय पर प्रसाद की बिक्री नहीं होने के कारण जो कच्चा-पक्का माल बचा हुआ था और जो बने लड्डू थे, उनमें फफूंद लगने से वह खराब हो गए, जिन्हें नष्ट करवा दिया गया है. साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि जब तक मंदिर में मरम्मत का काम चल रहा है और मंदिर श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोल दिया जाता, तब तक दुकानदार बेसन के लड्डू का प्रसाद ना बनाएं.