झांसी : टहरोली इलाके में सबमर्सिबल पंप लगाते समय कुएं के ऊपर रखा पत्थर टूट गया. इससे 4 लोग कुएं में गिर गए. चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. सभी को बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य 2 का उपचार चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
टहरोली थाना क्षेत्र के ग्राम बमनूआ निवासी चिकित्सक एवं भाजपा कार्यकर्ता बाबूलाल दोंदेरिया का कुआं घर से लगे बाड़े में है. कुएं को गंदगी से बचाने के लिए कुएं के ऊपर लोहे के गार्डर के सहारे पत्थर बिछाए गए थे. थोड़ी सी जगह छोड़ी गई थी. शनिवार की सुबह बमनुआ निवासी मिस्त्री राजू, डॉ. बाबूलाल (76), रमजू कुशवाहा (50), भीक दौदेरिया (22) कुएं में सबमर्सिबल पंप लगा रहे थे. सभी ऊपर बिछाए गए पत्थर पर खड़े थे.
इस दौरान वजन अधिक होने के कारण पत्थर गार्डर समेट टूट गया. इसके बाद सभी लोग भर-भराकर कुएं में गिर गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने सभी को कुएं से बाहर निकाला. घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से हालत में सुधार न होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
इलाज के दौरान रमजू कुशवाहा की मौत हो गई. बाबूलाल दोंदेरिया को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया. परिवार के लोग उन्हें लेकर वहां जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उनकी भी मौत हो गई. हादसे में घायल दो अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर है.
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कुएं का पत्थर पुराना हो गया था. वजन ज्यादा होने के कारण वह टूट गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : पत्नी और 4 साल के बेटे की हत्या के बाद पति ने खुद भी दी जान, महिला के मायके में मिली तीनों की लाश