ETV Bharat / state

जैसलमेर को 2 नए थाने और 5 पुलिस चौकियों की सौगात, भारतमाला हाईवे पर निगरानी होगी आसान - जैसलमेर में खुलेंगे नए थाने

जैसलमेर में बने भारतमाला राजमार्ग के मद्देनजर राज्य सरकार ने 2 नए पुलिस थानों और 5 चौकियों को खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की है. इन थानों और चौकियों को 11 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा.

जैसलमेर में खुलेंगे नए थाने
जैसलमेर में खुलेंगे नए थाने
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 4:28 PM IST

जैसलमेर में खुलेंगे नए थाने

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में नए बने भारत माला राजमार्ग के मद्देनजर राज्य सरकार ने 2 नए पुलिस थानों और 5 चौकियों को खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की है. इनकी शुरुआत 11 मार्च से की जाएगी. नए पुलिस चौकियों और थाने स्थापित होने से हाइवे पर अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी. ईटीवी भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते भारतमाला हाईवे पर कई किलोमीटर तक पुलिस का कोई निगरानी तंत्र नहीं होने की खबर कुछ दिनों पहले ही प्रकाशित की थी.

बता दें कि जैसलमेर-बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके से गुजर रहे इस हाईवे पर एक भी पुलिस थाना नहीं होने के चलते यहां पर संदिग्ध लोगों की आवाजाही होने के मामले सामने आ रहे थे. हकीकत यह थी कि सरहदी व दूरस्थ गांवों और दूसरे जिले से जोड़ने वाले गांवों में पुलिस निगरानी बढ़ाने की जरूरत थी. ईटीवी भारत पर यह खबर प्रकाशित होने के बाद राज्य सरकार ने 2 नए पुलिस थानों और 5 चौकियों को खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

इसे भी पढ़ें- तस्करी का आसान रास्ता भारतमाला हाईवे, जैसलमेर में 100 किलोमीटर तक कोई पुलिस थाना नहीं...चौकियों की दरकार

जल्द खुलेंगे थाने : सीमावर्ती थाने के खुलने के बाद विधायक छोटूसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना भारतमाला राजमार्ग प्रोजेक्ट पर नए थाने और चौकियां खोलने का आदेश राज्य सरकार से मिला है. एसपी ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जैसलमेर में सीमा के पास भारतमाला राजमार्ग पर अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस चौकी म्याजलार को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने, पुलिस थाना पीटीएम सृजित किए जाने और लूणार, धनाना ,घोटारू, भारेवाला एवं 192 आरडी पर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की स्वीकृति सरकार व पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि इसे अतिशीघ्र स्थापित किया जाएगा.

जैसलमेर में खुलेंगे नए थाने

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में नए बने भारत माला राजमार्ग के मद्देनजर राज्य सरकार ने 2 नए पुलिस थानों और 5 चौकियों को खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की है. इनकी शुरुआत 11 मार्च से की जाएगी. नए पुलिस चौकियों और थाने स्थापित होने से हाइवे पर अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी. ईटीवी भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते भारतमाला हाईवे पर कई किलोमीटर तक पुलिस का कोई निगरानी तंत्र नहीं होने की खबर कुछ दिनों पहले ही प्रकाशित की थी.

बता दें कि जैसलमेर-बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके से गुजर रहे इस हाईवे पर एक भी पुलिस थाना नहीं होने के चलते यहां पर संदिग्ध लोगों की आवाजाही होने के मामले सामने आ रहे थे. हकीकत यह थी कि सरहदी व दूरस्थ गांवों और दूसरे जिले से जोड़ने वाले गांवों में पुलिस निगरानी बढ़ाने की जरूरत थी. ईटीवी भारत पर यह खबर प्रकाशित होने के बाद राज्य सरकार ने 2 नए पुलिस थानों और 5 चौकियों को खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

इसे भी पढ़ें- तस्करी का आसान रास्ता भारतमाला हाईवे, जैसलमेर में 100 किलोमीटर तक कोई पुलिस थाना नहीं...चौकियों की दरकार

जल्द खुलेंगे थाने : सीमावर्ती थाने के खुलने के बाद विधायक छोटूसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना भारतमाला राजमार्ग प्रोजेक्ट पर नए थाने और चौकियां खोलने का आदेश राज्य सरकार से मिला है. एसपी ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जैसलमेर में सीमा के पास भारतमाला राजमार्ग पर अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस चौकी म्याजलार को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने, पुलिस थाना पीटीएम सृजित किए जाने और लूणार, धनाना ,घोटारू, भारेवाला एवं 192 आरडी पर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की स्वीकृति सरकार व पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि इसे अतिशीघ्र स्थापित किया जाएगा.

Last Updated : Mar 10, 2024, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.