भीलवाड़ा: पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उससे 30.183 किलो ग्राम अवैध गांजा जब्त किया. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख 09 हजार रुपए आंकी गई है. उससे आगे पूछताछ की जा रही है.
भीलवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत मांडलगढ़ पुलिस उपअधीक्षक बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में बिजोलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया.
इस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर थानाधिकारी ने पुलिस टीम के साथ शक्करगढ़ चौराहे के आगे एक मकान में दबिश दी. यहां उन्हें 30.183 किलोग्राम गांजा जब्त किया. साथ ही तस्करी के आरोपी जगदीश ओड को गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में जांच कर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसके पास यह मादक पदार्थ कहां से आया. उन्होंने बताया कि जिले की पुलिस तस्करों के खिलाफ समय समय पर कार्रवाई करती रहती है. इसी के तहत ये कार्रवाई की जा रही है.