समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में सीएसपी संचालक से लूट और फायरिंग में दो की मौत से पूरा इलाका दहल गया. मामला जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सकड़ा पंचायत का है जहा त्रिमूर्ति डेयरी कैंपस में संचालित सीएसपी संचालक से लूट की वारदात हुई. एक ही बाइक पर सवार आए तीन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और भाग निकले. इस फायरिंग में 2 लोगों को गोली लगी जिससे उनकी मौत हो गई.
समस्तीपुर में सीएसपी संचालक से लूट : मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल निवासी योगी राय के पुत्र अजय यादव (25 वर्ष) एवं विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पछियारी टभका वार्ड एक (जगन्नाथपुर) निवासी मंजय सहनी की पत्नी सुशीला देवी (25 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में सीएसपी संचालक रजनीश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम को बारिश हो रही थी. इसी दरम्यान एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाश आये. और कनपटी पर बंदूक सटाकर लूटपाट की.
''एक बदमाश बाइक पर ही खड़ा रहा तथा दो सीएसपी में प्रवेश किया. मुझे एवं मेरे साथ काम कर रहे हैं अजय यादव की कनपटी पिस्तौल सटाकर मेरे गले से सोने का चैन एवं चाबी लेकर लगभग ₹40000 लेकर भागने लगा. जिस पर सीएसपी से पैसा निकालने आई सुशीला देवी एवं मैं शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए मुस्तफापुर की ओर फरार हो गये.''- रजनीश कुमार, सीएसपी संचालक
दो लोगों को लगी गोली, मौत : इस घटना में डेयरी संचालक अकलू यादव एवं उनके पुत्र सीएसपी संचालक रजनीश कुमार बाल बाल बच गए. वहीं अजय यादव एवं सुशीला देवी को सीने में गोली लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
FSL की टीम कर रही जांच : वहीं इस संबंध में रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि ''एफएसएल टीम जांच के लिए पहुंच रही है. उसके बाद बरामदगी का ब्यौरा दिया जाएगा. घटनास्थल से दो खोखा एवं दो कारतूस बरामद किया गया है. मृतक अजय यादव सीएसपी संचालक रजनीश यादव का ममेरा भाई था. मृतिका सुशीला देवी का पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं सुशीला देवी के तीन छोटे बच्चे हैं.''
ये भी पढ़ें-