श्रीगंगानगर: पुलिस ने बीते दिनों एक विवाह समारोह में 14 वर्षीय बालक की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. बालक की हत्या करने वाली दो युवितयां हैं. मृतक बालक दोनों का भतीजा लगता था. बहन की शादी रुकवाने के लिए दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि गत 10 सितम्बर को पदमपुर तहसील के गांव 6 ईईए निवासी कलवंत ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके पड़ोस में उसके चाचा के घर पर शादी थी. सभी लोग संगीत के कार्यक्रम में गए थे, लेकिन उसका भतीजा समर्थ शादी से गायब हो गया. इस पर सभी लोग समर्थ को तलाश करने लगे. रात को करीब 12.30 बजे घर के टॉयलेट में उसका शव मिला. उसके गले पर रस्सी के निशान थे. इस पर पदमपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की जांच सीओ संजीव चौहान और थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने की.
पढ़ें: murder in jodhpur: चाचा ने भतीजे पर चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट
पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर मौका मुआयना कर एमओबी, एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए. सीओ संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस टीम के सामने यह बड़ा चैलेंज था क्योंकि घटना के समय परिवार में शादी थी और घर पर बाहर से भी काफी लोग आए हुए. घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी आदि नहीं थे. ऐसे में प्रकरण का खुलासा करने के लिये विवाह कार्यक्रम में आए सभी रिश्तेदारों, मेहमानों, कार्य करने वाले लोगों से पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़ी गई और साक्ष्य संकलित किए गए.
पढ़ें: धौलपुर में मासूम भतीजे की हत्या करने वाला ताऊ गिरफ्तार
सीओ संजीव चौहान ने बताया कि परिवार में जिस युवती का विवाह होना था, उसके विवाह को लेकर दोनों आरोपी युवतियां खुश नहीं थी. जिस बालिका का विवाह होना था, वह दोनों आरोपी युवतियों की बहन थी. बड़ी उम्र के लड़के से विवाह होने को लेकर परिवार में विवाद था. इसी कारण इस विवाह को रूकवाने के लिए आरोपियागण प्रयासरत थी. जब विवाह को रूकवाने के लिये सारे प्रयास विफल हो गए, तो दोनों ने मिलकर परिवार के ही बालक समर्थ की हत्या कर विवाह को रुकवाने की योजना बनाई. उस रात को विवाह रूकवाने के उद्देश्य से घर के टॉयलेट में ले जाकर समर्थ की हत्या कर दी तथा उसका शव वहीं छोड़ दिया. इसके बाद वापस विवाह की रस्मों में सम्मिलित हो गई.