हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस थाना सुजानपुर के तहत कक्कड़ में एक कार हादसा पेश आया है. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें से एक युवक की महज 15 दिन पहले ही शादी हुई थी. वहीं, एक अन्य 15 साल के किशोर की मौत हुई है.
यह हादसा बजरोल से जंगलबैरी सड़क पर हुआ. कार अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ है. मृतकों की पहचान गौरव पुत्र विनोद कुमार उम्र 27 साल निवासी अलोहिया सुजानपुर और सुमित पुत्र सुनील कुमार उम्र 15 साल निवासी मेहसकवाल तहसील सुजानपुर के तौर पर हुई है.
दोनों लोग कार में सवार होकर शुक्रवार शाम बजरोल से जंगलबैरी की ओर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ने कहा "कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. बता दें कि एक युवक की अभी 2 सप्ताह पहले शादी हुई थी और दूसरा लड़का आईटीआई सुजानपुर में पढ़ाई कर रहा था."
हादसे की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है. सुजानपुर थाने में तैनात अतिरिक्त थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया "सड़क हादसे में हुई दो लोगों की मौत को लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है"
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर रील डालकर कहा: मौत आ गई तो, कुछ घंटों बाद 2 मासूम बच्चों समेत मलबे में लापता हो गई कल्पना
ये भी पढ़ें: हिमाचल आपदा Live Update: पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी, 100 गांवों का टूटा संपर्क मार्ग