कुशीनगर: डीएम विशाल भारद्वाज शुक्रवार को अचानक सीएमओ (CMO) कार्यालय पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान 16 अधिकारी-कर्मचारी गायब मिले. मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारियां खुद ही लेट पहुंचे. इसके अलावा 23 कर्मचारी भी देर से कार्यालय आए. डीएम ने इस दौरान अभिलेख रखने वाली आलमारी को सील कर दिया. साथ ही अनुपस्थित 16 अधिकारी-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है. जबकि देर से ऑफिस आए कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
कुशीनगर डीएम विशाल भारद्वाज सुबह 10.20 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचे. मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटरियां इसके बाद वहां पहुंचे. जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बारी-बारी से दो फ्लोरों पर स्थित जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय, जिला कुष्ठ रोग लेप्रोसी अधिकारी कार्यालय, एडिशनल सीएमओ कार्यालय, डिप्टी सीएमओ कार्यालय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय, जिला होम्योपैथी अधिकारी कार्यालय, हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन कक्ष तथा अन्य चिकित्साधिकारी दफ्तरों को भी देखा.
डीएम ने अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका, विभिन्न पटलों, अभिलेखों के रखरखाव का उचित प्रबन्धन, परिसर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन कक्ष में उपस्थित कार्मिक से रजिस्टर्ड प्राइवेट हॉस्पिटल्स की संख्या पूछी. हालंकि कर्मी सही जानकारी नहीं दे सका. इस पर डीएम ने उसे फटकार लगाई. जिसके बाद कार्यालय में रखी विभिन्न फाइलों का अवलोकन कर गठित समितियों के बारे में पूछताछ की. अनुचित उत्तर मिलने एवं फाइलों में खामियां पाए जाने पर डीएम ने अलमारी को सील कर दिया. इसके साथ ही उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. डीएम ने सीएमओ को निर्देशित कि नियमित अंतराल पर सभी पटलों का निरीक्षण करें.
डीएम ने स्टाफ की उपस्थिति एवं उनके द्वारा किए जाने वाले के कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बताया कि अटेंडेंस बायोमेट्रिक है. बायोमेट्रिक प्रिंट आउट की समयावधि प्रातः 10.20 बजे के निरीक्षण के समय 16 कर्मचारी अनुपस्थित, 24 कार्मिक उपस्थित एवं 23 लोग विलंब से उपस्थित मिले. अनुपस्थित अधिकारियों में से जिला कुष्ठ अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी आदि शामिल हैं. इस पर डीएम ने गैरहाजिर अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने तथा विलंब से आए कार्मिकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : केले के रेशे ने बदल दी जिंदगी, आत्मनिर्भर होने के साथ महिलाओं को दिया रोजगार