मेरठ: मेरठ क्षेत्र में परिवहन निगम के द्वारा लगाए गए चालक भर्ती रोजगार मेले में 151 आवेदकों को टेस्ट और साक्षात्कार के बाद नौकरी मिल गई. यह रोजगार मेला 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक लगाया गया था.
मेरठ के सोहराब गेट डिपो पर 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आवेदकों ने साक्षात्कार दिए. क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया मेरठ डिपो में हुए संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन 52 लोगों ने किया था, जिनमें से 40 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. 30 अभ्यर्थी बतौर चालक चुन लिए गये, जबकि दस अभ्यर्थी असफल रहे.
सोहराब गेट डिपो पर 63 आवेदन मिले, जिनमें से सिर्फ 42 आवेदनकर्ता नौकरी पाने को पहुंचे. इनमें 40 अभ्यर्थी सफल रहे. वहीं मेरठ क्षेत्र के ही गढ़ डिपो में 42 लोगों ने संविदा चालक के लिए आवेदन किया था. इनमें 40 आवेदनकर्ता चालक के तौर पर सेलेक्ट किए गये, जबकि दो असफल रहे. राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि मेरठ डिपो में 3 अभ्यर्थी टेस्ट में फेल हो गये तथा 07 अभ्यर्थी लम्बाई कम होने के कारण अनफिट पाए गए.
कुल 216 आवेदन मेरठ क्षेत्र में प्राप्त हुए, जिनमें से 170 अभ्यर्थी नौकरी के लिए अलग-अलग रोडवेज डिपो में पहुंचे और चयन प्रक्रिया में शामिल हुए. 46 अभ्यर्थी आवेदन करने के बावजूद अनुपस्थित रहे. 151 संविदा चालकों को नौकरी दी गई. उनका ड्राइविंग टेस्ट ले लिया गया है, प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.
सोहराब गेट डिपो के एआरएम सोमपाल सिंह बताते हैं कि जिन आवेदकों की नियुक्ति चालक के तौर पर हुई है. उन्हें नियमानुसार भुगतान किया जाएगा. चालक को दो रुपये 18 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा.
यह भी पढ़े : बुलंदशहर-मेरठ में चुस्त होगी कानून व्यवस्था; चौकी इंचार्ज भी रखेंगे CUG नंबर, फोन रिसीव न करने वालों की बनेगी लिस्ट