पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू प्रमंडल में केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां तैनात की गयी हैं. पलामू में 59, गढ़वा में 41 और लातेहार में 40 से अधिक कंपनियां बाहर से पहुंची हैं. जबकि 20 से अधिक केंद्रीय बलों की कंपनियां पहले से तैनात हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ आदि की तैनाती की गयी है.
पलामू प्रमंडल के 90 प्रतिशत इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है. कई इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. बिहार छत्तीसगढ़ सीमा पर अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है. विधानसभा चुनाव को लेकर तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को विश्वास बहाली कार्यक्रम में लगाया गया है. केंद्रीय बलों की टुकड़ियां लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में गश्त और फ्लैग मार्च कर रही हैं. कंपनियां मतदाताओं का उत्साह बढ़ा रही हैं और सुरक्षित माहौल बना रही हैं.
डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि केंद्रीय बलों की कंपनियां पलामू पहुंच गयी हैं. केंद्रीय बलों के माध्यम से विश्वास बहाली कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और नक्सल विरोधी अभियान भी चलाए जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. झारखंड-बिहार और झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें:
छठ को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, अर्घ्य को लेकर एसएसपी का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने झारखंड और बंगाल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश