ETV Bharat / state

पलामू में गाड़ी से 15 लाख कैश बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Cash recovered in Palamu

Cash recovered in Palamu. पलामू में एक गाड़ी से 15 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस जांच कर रही है कि पैसा किस लिए ले जाया जा रहा था.

Cash recovered in Palamu
Cash recovered in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 2:06 PM IST

पलामू: लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू में बड़ी कार्रवाई की गयी है. वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 15 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. हालांकि मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी कैश की गिनती कर रहे हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

दरअसल, पलामू और गढ़वा सीमा पर अंतर जिला चेक पोस्ट बनाया गया है. 24 घंटे पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. इसी क्रम में पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा से सटे सीमावर्ती इलाके में एक स्कॉर्पियो गुजर रही थी. स्कॉर्पियो गढ़वा शाहपुर रोड से होते हुए मेदिनीनगर की ओर जा रही थी. चेक पोस्ट पर जब पुलिसकर्मियों ने स्कॉर्पियो को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर करीब 15 लाख रुपये नकद बरामद हुए.

हालांकि, इस नकदी का इस्तेमाल व्यावसायिक काम में किया जाना है या कहीं और, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है. दोनों लोग मेदिनीनगर के रहने वाले हैं. सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोनों लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों लोगों ने पुलिस को बताया है कि गढ़वा इलाके में उनका पेट्रोल पंप है और पैसा उसी से जुड़ा है. हालांकि दोनों लोगों से कैश के संबंध में मजिस्ट्रेट और पुलिस पूछताछ कर रही है. कैश बरामदगी के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

पलामू: लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू में बड़ी कार्रवाई की गयी है. वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 15 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. हालांकि मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी कैश की गिनती कर रहे हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

दरअसल, पलामू और गढ़वा सीमा पर अंतर जिला चेक पोस्ट बनाया गया है. 24 घंटे पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. इसी क्रम में पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा से सटे सीमावर्ती इलाके में एक स्कॉर्पियो गुजर रही थी. स्कॉर्पियो गढ़वा शाहपुर रोड से होते हुए मेदिनीनगर की ओर जा रही थी. चेक पोस्ट पर जब पुलिसकर्मियों ने स्कॉर्पियो को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर करीब 15 लाख रुपये नकद बरामद हुए.

हालांकि, इस नकदी का इस्तेमाल व्यावसायिक काम में किया जाना है या कहीं और, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है. दोनों लोग मेदिनीनगर के रहने वाले हैं. सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोनों लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों लोगों ने पुलिस को बताया है कि गढ़वा इलाके में उनका पेट्रोल पंप है और पैसा उसी से जुड़ा है. हालांकि दोनों लोगों से कैश के संबंध में मजिस्ट्रेट और पुलिस पूछताछ कर रही है. कैश बरामदगी के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

दरअसल, कैश पकड़ने के बाद पूरे मामले की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होती है. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी और नकद राशि आयकर विभाग को भेज दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: धनबाद में इंटर स्टेट बॉर्डर पर कार से भारी मात्रा में कैश बरामद, इनकम टैक्स टीम जांच में जुटी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: बस से बरामद 1.09 करोड़ कैश की जांच में जुटा आयकर विभाग, हिरासत में लिए गये लोगों से की पूछताछ - Cash recovered from passenger bus

यह भी पढ़ें: लातेहार में कार से 22 लाख कैश बरामद, इनकम टैक्स विभाग को दी गई जानकारी - 22 lakh cash recovered in Latehar

Last Updated : Apr 6, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.