ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर हादसाः अब तक 15 मजदूरों को मलबे से निकाला, दो की मौत, कई के अभी भी दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी - Building Collapsed In Muzaffarnagar - BUILDING COLLAPSED IN MUZAFFARNAGAR

मुजफ्फरनगर में निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 15 मजदूरों को मलबे से निकाला जा चुका है. वहीं कई मजदूर अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 10:12 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया था. दो मंजिल मकान अचानक गिर गया. इस दौरान मकान के मलबे के नीचे कई लोग दब गए. स्थानीय लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और मदद के लिए जुट गए. इसके साथ ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. डीआईजी अजय साहनी, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह भी मौके पहुंचे. अभी भी रेस्क्यू जारी है. हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

मुजफ्फरनगर में दो मंजिला इमारत ढही

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है. अब तक 15 लोगों को मलबे से निकाला गया है. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. एक मृतक की पहचान मुरादाबाद के बिलारी नियामतपुर के रहने वाले मोहित के रूप में हुई है. वहीं ग्यारह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में दो मंजिला इमारत ढही, एक मजदूर की मौत, मलबे से निकाले गए 6 लोग - Building Collapsed In Muzaffarnagar

जानसठ में तलडा मोड़ पर मुरसलीन का दो मंजिला मकान है. पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे का काम चल रहा है. हाईवे बनने की वजह से आस पास बने मकान जमीन से लगभग दो से तीन फीट नीचे हो गए है. मुरसलीन का मकान भी हाईवे बनने से जमीन से कुछ फीट नीचे हो गया है. रविवार शाम को मुरसलीन अपने मकान की नींव को जैक से उठवा रहे थे. इसके बाद मकान के नीचे मलबा भरा जाना था, लेकिन उस दौरान यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़े-आगरा जगदीशपुरा जमीनकांड, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने पर सेनेटरी सुपरवाइजर सहित 5 पर मुकदमा, पढ़िए डिटेल - Agra Jagdishpura Land Scandal

मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया था. दो मंजिल मकान अचानक गिर गया. इस दौरान मकान के मलबे के नीचे कई लोग दब गए. स्थानीय लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और मदद के लिए जुट गए. इसके साथ ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. डीआईजी अजय साहनी, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह भी मौके पहुंचे. अभी भी रेस्क्यू जारी है. हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

मुजफ्फरनगर में दो मंजिला इमारत ढही

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है. अब तक 15 लोगों को मलबे से निकाला गया है. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. एक मृतक की पहचान मुरादाबाद के बिलारी नियामतपुर के रहने वाले मोहित के रूप में हुई है. वहीं ग्यारह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में दो मंजिला इमारत ढही, एक मजदूर की मौत, मलबे से निकाले गए 6 लोग - Building Collapsed In Muzaffarnagar

जानसठ में तलडा मोड़ पर मुरसलीन का दो मंजिला मकान है. पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे का काम चल रहा है. हाईवे बनने की वजह से आस पास बने मकान जमीन से लगभग दो से तीन फीट नीचे हो गए है. मुरसलीन का मकान भी हाईवे बनने से जमीन से कुछ फीट नीचे हो गया है. रविवार शाम को मुरसलीन अपने मकान की नींव को जैक से उठवा रहे थे. इसके बाद मकान के नीचे मलबा भरा जाना था, लेकिन उस दौरान यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़े-आगरा जगदीशपुरा जमीनकांड, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने पर सेनेटरी सुपरवाइजर सहित 5 पर मुकदमा, पढ़िए डिटेल - Agra Jagdishpura Land Scandal

Last Updated : Apr 15, 2024, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.