ETV Bharat / state

14 साल की नाबालिग को ब्यूटी पार्लर में नौकरी का लालच दे सूरत से राजस्थान लाकर किया दुष्कर्म - Minor raped in Rajasthan

सूरत की अमरोली पुलिस ने यूपी के एक ​परिवार की 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक दंपती सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी नाबालिग को ब्यूटी पार्लर में काम देने के बहाने राजस्थान ले आए और वेश्यावृति में धकेल दिया.

14 year old minor rape case
14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 7:35 PM IST

सूरत/जयपुर. सूरत की अमरोली पुलिस ने एक दंपती सहित पांच लोगों को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक 14 वर्षीय लड़की को ब्यूटी पार्लर में 30000 रुपए की नौकरी का लालच देकर राजस्थान के डेगाना की एक होटल में देह व्यापार में धकेल दिया था. आरोपियों ने 30 पीड़िता का छोटे कपड़ों में एक वीडियो बनाया था और उसे ब्लैकमेल कर रहे थे.

दरअसल, सूरत शहर के अमरोली इलाके में रहने वाले उत्तर प्रदेश के एक परिवार की 14 साल की बेटी गत 8 मार्च को अचानक लापता हो गई. पुलिस ने किडनेपिंग का मामला दर्ज कर आगे की जांच की. पुलिस ने इस पूरे मामले में 26 साल की मोनिरा खातून को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी मुनीरा खातून ने बताया कि उसने इस नाबालिग से वेश्यावृति करवाई थी. इसके साथ ही पुलिस ने 28 साल के सेदुल मोला को भी गिरफ्तार कर लिया है, उसके साथ उसकी पत्नी मोहीमा और 21 साल के राहुल, 24 साल के समीर और 30 साल के आरिफ खान नाम के आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: 'शिक्षा के मंदिर' के पीछे चल रहा था वेश्यावृति का धंधा, संचालिका सहित 7 गिरफ्तार

पीड़िता सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में कपड़े कटिंग का काम करती थी. मोनिरा ने पीड़िता को ब्यूटी पार्लर में काम करने का लालच दिया और कहा कि अगर वह ब्यूटी पार्लर में काम करेगी, तो 25 से 30 हजार प्रति माह कमा सकती है. आरोपी मोनिरा उसे एक कमरे में ले गई और वहां उसे छोटे कपड़ों में डांस करवाया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे पीड़िता को अपने साथ राजस्थान ले गए. राजस्थान के डेगाना कि एक होटल में दीपेश दवे नाम के आरोपी ने पीड़िता से जिस्मफरोशी का काम शुरू करवाया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि दीपेश दवे, होटल मैनेजर सलीम, साहिब व अन्य पीड़िता के साथ दुष्कर्म के आरोपी हैं. फिलहाल पुलिस साहिब नाम के शख्स की तलाश कर रही है.

पढ़ें: कर्ज उतारने के लिए परिजनों ने कराया देह व्यापार, अब सात फेरे की राह में रोड़ा बना परिवार

इस मामले में एसीपी आरवी झाला ने बताया कि पीड़िता को आरोपी महिला ने ब्यूटी पार्लर के काम का लालच देकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था. पुलिस ने एक दंपती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ की जाएगी कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं. आरोपी मनीरा ने छोटे कपड़ों में पीड़िता का वीडियो भी बनाया था और उसे वायरल करने की धमकी दी थी. इसी धमकी के चलते वह नाबालिग को राजस्थान ले गई.

सूरत/जयपुर. सूरत की अमरोली पुलिस ने एक दंपती सहित पांच लोगों को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक 14 वर्षीय लड़की को ब्यूटी पार्लर में 30000 रुपए की नौकरी का लालच देकर राजस्थान के डेगाना की एक होटल में देह व्यापार में धकेल दिया था. आरोपियों ने 30 पीड़िता का छोटे कपड़ों में एक वीडियो बनाया था और उसे ब्लैकमेल कर रहे थे.

दरअसल, सूरत शहर के अमरोली इलाके में रहने वाले उत्तर प्रदेश के एक परिवार की 14 साल की बेटी गत 8 मार्च को अचानक लापता हो गई. पुलिस ने किडनेपिंग का मामला दर्ज कर आगे की जांच की. पुलिस ने इस पूरे मामले में 26 साल की मोनिरा खातून को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी मुनीरा खातून ने बताया कि उसने इस नाबालिग से वेश्यावृति करवाई थी. इसके साथ ही पुलिस ने 28 साल के सेदुल मोला को भी गिरफ्तार कर लिया है, उसके साथ उसकी पत्नी मोहीमा और 21 साल के राहुल, 24 साल के समीर और 30 साल के आरिफ खान नाम के आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: 'शिक्षा के मंदिर' के पीछे चल रहा था वेश्यावृति का धंधा, संचालिका सहित 7 गिरफ्तार

पीड़िता सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में कपड़े कटिंग का काम करती थी. मोनिरा ने पीड़िता को ब्यूटी पार्लर में काम करने का लालच दिया और कहा कि अगर वह ब्यूटी पार्लर में काम करेगी, तो 25 से 30 हजार प्रति माह कमा सकती है. आरोपी मोनिरा उसे एक कमरे में ले गई और वहां उसे छोटे कपड़ों में डांस करवाया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे पीड़िता को अपने साथ राजस्थान ले गए. राजस्थान के डेगाना कि एक होटल में दीपेश दवे नाम के आरोपी ने पीड़िता से जिस्मफरोशी का काम शुरू करवाया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि दीपेश दवे, होटल मैनेजर सलीम, साहिब व अन्य पीड़िता के साथ दुष्कर्म के आरोपी हैं. फिलहाल पुलिस साहिब नाम के शख्स की तलाश कर रही है.

पढ़ें: कर्ज उतारने के लिए परिजनों ने कराया देह व्यापार, अब सात फेरे की राह में रोड़ा बना परिवार

इस मामले में एसीपी आरवी झाला ने बताया कि पीड़िता को आरोपी महिला ने ब्यूटी पार्लर के काम का लालच देकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था. पुलिस ने एक दंपती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ की जाएगी कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं. आरोपी मनीरा ने छोटे कपड़ों में पीड़िता का वीडियो भी बनाया था और उसे वायरल करने की धमकी दी थी. इसी धमकी के चलते वह नाबालिग को राजस्थान ले गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.