मेरठ : पीने के पानी की टंकी में करंट उतरने से 13 साल के किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस मामले में एक दुकानदार पर आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक पानी की टंकी उसी दुकानदार की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
लोहिया नगर थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी के रहने वाले मो. साद पुत्र शकील उम्र 13 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शकील मूल रूप से बिहार के भागलपुर का रहने वाला था. वह 5 साल पहले मेरठ में रहने आया था. शकील दिव्यांग है. उसका बेटा साद बोतल बीनने का काम करता था.
परिजनों ने बताया कि सुबह 6:30 बजे बोतल बीनने के लिए घर से निकला था. उसे प्यास लगी थी. इसलिए वह लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड रशीदिया होटल के पास लगी पीने के पानी की टंकी के पास पहुंचा. जैसे ही उसने टंकी को हाथ लगाया, तुरंत वह करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लोहिया नगर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के परिजनों को इसकी सूचना दी. किशोर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया.
थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया, कि 13 वर्षीय किशोर की करंट लगने की सूचना मिली थी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे की मौत हो चुकी थी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है. जिस दुकान के बाहर पानी की टंकी लगी थी, उसकी दुकान बंद है. इस मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-हाईटेंशन लाइन का तार चोरी करने गया था युवक, करंट की चपेट में आने से जलकर हो गई मौत