ETV Bharat / state

यूपी में 13 DM बदले; चर्चा में रहे ये अफसर, सरकार के भरोसेमंद IAS को बड़ी जिम्मेदारी - 13 DMs changed in UP - 13 DMS CHANGED IN UP

यूपी सरकार ने शुक्रवार देर रात 14 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इनमें कई अफसर ऐसे हैं, जिन पर सरकार ने लगातर भरोसा जताया है.

यूपी में 13 डीएम बदले.
यूपी में 13 डीएम बदले. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 1:02 PM IST

जौनपुर/कुशीनगर: यूपी सरकार ने शुक्रवार देर रात 14 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इनमें कई अफसर ऐसे हैं, जिन पर सरकार ने लगातर भरोसा जताया है. इसमें से एक दिनेश चंद्र भी हैं. 2012 बैच के आईएएस दिनेश चंद्र को डीएम जौनपुर बनाया गया है, जो मूलरूप से बिजनौर के रहने वाले है. दिनेश चंद्र बतौर जिलाधिकारी के रूप में कानपुर देहात, बहराइच, सहारनपुर में रहे हैं. अब उन्हें जौनपुर की कमान सौंपी गई है. इसी तरह रविंद्र कुमार मादंड को डीएम जौनपुर से डीएम प्रयागराज बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. प्रयागराज में कुछ महीने बाद ही महाकुंभ लगने वाला है, इसलिए यह तैनाती काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. इसी तरह सरकार ने कुशीनगर के डीएम उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का जिम्मा दिया है तो विशाल भारद्वज को कुशीनगर की कमान सौंपी है. सरकार ने भरोसेमंद अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव जरूर किया मगर, जिम्मेदारियां कम नहीं की हैं.

पहली बार कानपुर देहात के डीएम बने दिनेश चंद्र: दिनेश चंद्र को पहली तैनाती अलीगढ़ के सीडीओ के रूप में 2018 में दी गई थी. जिसके बाद म्यूनसिपिल कमिश्नर गाजियाबाद 2019 में बनाया गया था. फिर स्पेशल सेक्रेटरी कल्चर डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ यूपी 2021 में बनाए गए. पहली बार कानपुर देहात में डीएम के रूप में कमान सौंपी गई. 15 अगस्त 2020 को यह जिम्मा सौंपा गया था. इसके बाद डीएम के रूप में दूसरी तैनाती बहराइच में 5 जून 2021 को मिली. करीब करीब दो साल बाद डीएम सहारनपुर बनाए गए और इसके बाद स्पेशल सेक्रेट्री टू गवर्नमेंट आफ यूपी सुगर इंडस्ट्रीज एंड केन लखनऊ के बाद जिलाधिकारी जौनपुर के रूप में नई तैनाती मिली है.

आजमगढ़ से कुशीनगर डीएम बने विशाल भारद्वाज: कुशीनगर के नए जिलाधिकारी के रूप में विशाल भारद्वाज को तैनाती मिली है. बिहार के भोजपुर के रहने वाले विशाल भारद्वाज 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी बने थे. जिनको 2013 में पीसीएस से आईएएस में प्रमोशन मिला. मार्च 2022 में आजमगढ़ में तैनाती मिली, अब सितम्बर 2024 में उन्हें कुशीनगर की कमान सौपी गयी हैं।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 2022 से तैनात विशाल भारद्वाज को अब कुशीनगर जिले की कमान सरकार ने सौंपी है.

कुशीनगर से डीएम मुजफ्फरनगर बने उमेश मिश्रा : कुशीनगर में तैनात डीएम उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. हालांकि कुशीनगर में इनका कार्यकाल भी ठीक रहा क्योंकि अपने कड़े तेवर और सरल स्वभाव के वजह से लोग काफी पसंद करते थे. अभी हाल ही में आए सर्वे में जनपद में विकास और राजस्व योजनाओं में बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस फिर दौड़ी: 29 IAS अफसर इधर से उधर, कई जिलों के DM बदले, जानिए आपके जिले में कौन नया अफसर आया - ias transfer

जौनपुर/कुशीनगर: यूपी सरकार ने शुक्रवार देर रात 14 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इनमें कई अफसर ऐसे हैं, जिन पर सरकार ने लगातर भरोसा जताया है. इसमें से एक दिनेश चंद्र भी हैं. 2012 बैच के आईएएस दिनेश चंद्र को डीएम जौनपुर बनाया गया है, जो मूलरूप से बिजनौर के रहने वाले है. दिनेश चंद्र बतौर जिलाधिकारी के रूप में कानपुर देहात, बहराइच, सहारनपुर में रहे हैं. अब उन्हें जौनपुर की कमान सौंपी गई है. इसी तरह रविंद्र कुमार मादंड को डीएम जौनपुर से डीएम प्रयागराज बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. प्रयागराज में कुछ महीने बाद ही महाकुंभ लगने वाला है, इसलिए यह तैनाती काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. इसी तरह सरकार ने कुशीनगर के डीएम उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का जिम्मा दिया है तो विशाल भारद्वज को कुशीनगर की कमान सौंपी है. सरकार ने भरोसेमंद अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव जरूर किया मगर, जिम्मेदारियां कम नहीं की हैं.

पहली बार कानपुर देहात के डीएम बने दिनेश चंद्र: दिनेश चंद्र को पहली तैनाती अलीगढ़ के सीडीओ के रूप में 2018 में दी गई थी. जिसके बाद म्यूनसिपिल कमिश्नर गाजियाबाद 2019 में बनाया गया था. फिर स्पेशल सेक्रेटरी कल्चर डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ यूपी 2021 में बनाए गए. पहली बार कानपुर देहात में डीएम के रूप में कमान सौंपी गई. 15 अगस्त 2020 को यह जिम्मा सौंपा गया था. इसके बाद डीएम के रूप में दूसरी तैनाती बहराइच में 5 जून 2021 को मिली. करीब करीब दो साल बाद डीएम सहारनपुर बनाए गए और इसके बाद स्पेशल सेक्रेट्री टू गवर्नमेंट आफ यूपी सुगर इंडस्ट्रीज एंड केन लखनऊ के बाद जिलाधिकारी जौनपुर के रूप में नई तैनाती मिली है.

आजमगढ़ से कुशीनगर डीएम बने विशाल भारद्वाज: कुशीनगर के नए जिलाधिकारी के रूप में विशाल भारद्वाज को तैनाती मिली है. बिहार के भोजपुर के रहने वाले विशाल भारद्वाज 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी बने थे. जिनको 2013 में पीसीएस से आईएएस में प्रमोशन मिला. मार्च 2022 में आजमगढ़ में तैनाती मिली, अब सितम्बर 2024 में उन्हें कुशीनगर की कमान सौपी गयी हैं।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 2022 से तैनात विशाल भारद्वाज को अब कुशीनगर जिले की कमान सरकार ने सौंपी है.

कुशीनगर से डीएम मुजफ्फरनगर बने उमेश मिश्रा : कुशीनगर में तैनात डीएम उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. हालांकि कुशीनगर में इनका कार्यकाल भी ठीक रहा क्योंकि अपने कड़े तेवर और सरल स्वभाव के वजह से लोग काफी पसंद करते थे. अभी हाल ही में आए सर्वे में जनपद में विकास और राजस्व योजनाओं में बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस फिर दौड़ी: 29 IAS अफसर इधर से उधर, कई जिलों के DM बदले, जानिए आपके जिले में कौन नया अफसर आया - ias transfer

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.