लखनऊ: राजधानी में एक 12वीं का छात्र पिछले करीब 3 घंटे से पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा. बताते हैं कि पढ़ाई के लिए मां-बाप ने डांट लगाई तो किशोर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और अब अवैध असलहे से लगातार फायरिंग कर रहा था. 3 राउंड गोलियां भी चला चुका था. साथ ही खुद को गोली मार लेने की धमकी भी दे रहा था. मौके पर पुलिस बल मौजूद है और किशोर को समझा-बुझाकर मनाने की कोशिश की गई. करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला. पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की है.
मामला राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र का है. एसीपी गाजीपुर में बताया कि जिस किशोर ने खुद को अपने ही मकान के कमरे में कैद किया. वह 12वीं का छात्र है. उसके मां-बाप ने बेटे को पढ़ाई के लिए डांट लगाई थी. जिसके बाद नाराज होकर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और खुद को जान से मारने की धमकी दे रहा था.
बताया कि इस दौरान छात्र अवैध अससहे से हवाई फायरिंग भी की. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मकान को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी लगातार किशोर को समझा-बुझाकर बाहर आने के लिए कह रहे हैं. लेकिन किशोर मानने को तैयार नहीं है. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा पुलिस अफसरों की चिंता भी बढ़ रही थी. वहीं घरवाले भी परेशान हैं. इस घटना के बाद आसपास लोगों का मजमा लगा था. .
यह भी जानकारी मिली है कि युवक ने तीन राउंड फायरिंग की है. युवक को बचाने के लिए मौके पर एसीपी गाज़ीपुर अनिंग्ध्य विक्रम सिंह, गुडंबा इंदिरा व नगर पुलिस के साथ मौके पर मौजूद हैं. पुलिस अधिकारी पिछले 3 घंटे से मशक्कत कर रहे हैं लेकिन किशोर लगातार धमकी दिए जा रहा था. पुलिस ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद किशोर को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाला.