ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा में 12 FIR, 365 आरोपी गिरफ्तार, चालान पेश - Balodabazar Violence Case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 1:04 PM IST

Balodabazar Violence बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के मामले में शुक्रवार को कोर्ट में चालान पेश किया गया. पुलिस ने 2 मामलों में 1325 पेज और 1200 पेज का चालान पेश किया. बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि इस मामले में अब तक 365 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.FIR IN BALODABAZAR VIOLENCE CASE

Balodabazar Violence
बलौदाबाजार आगजनी हिंसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा केस में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया. बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया-" 10 जून को बलौदाबाजार के घटनाक्रम में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था. पुलिस कार्यालय और संयुक्त जिला कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में दो मामले में कोर्ट में चालान पेश किया गया. अपराध क्रमांक 379/2024 में 60 और 380/2024 में 61 आरोपी बनाए गए. इस तरह दोनों मामलों में 121 अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश किया गया. आगजनी के मुख्य मामले में पुलिस ने 1325 और 1200 पेज का चालान पेश किया."

बलौदाबाजार आगजनी में चालान पेश (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजा हिंसा में अब तक गिरफ्तारी: बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि "इस मामले में अब तक 12 अलग अलग FIR दर्ज की गई है. मामले में अब तक 365 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है." बता दें भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को भी बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया. 3 सितंबर तक यादव की रिमांड बढ़ा दी गई.

क्या है बलौदाबाजार हिंसा: महकोनी गांव में 15 और 16 मई की दरमियानी रात अमर गुफा में जैतखाम काटे जाने के बाद सतनामी समाज का गुस्सा फूट गया. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन समाज के लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए और सीबीआई जांच की मांग की. इसी घटना को लेकर 10 जून को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में सभा की गई. जिसमें प्रदेशभर के सतनामी समाज के लोग शामिल हुए. सभा के बाद आक्रामक भीड़ ने बलौदाबाजार एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में आग लगा दी. सैकड़ों गाड़ियां फूंक दी गई.

कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल, जानिए छत्तीसगढ़ में किसकी हुई एंट्री और प्रदेश से किसका बढ़ा कद ? - Devendra Yadav secretary of Bihar
देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - CG Women Congress workers Protest
देवेंद्र यादव के वकील का बड़ा आरोप, पुलिस झूठा केस बनाने के लिए सबूत जुटा रही, एएसपी बोले हम कर रहे अपना काम - BalodaBazar violence Case

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा केस में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया. बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया-" 10 जून को बलौदाबाजार के घटनाक्रम में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था. पुलिस कार्यालय और संयुक्त जिला कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में दो मामले में कोर्ट में चालान पेश किया गया. अपराध क्रमांक 379/2024 में 60 और 380/2024 में 61 आरोपी बनाए गए. इस तरह दोनों मामलों में 121 अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश किया गया. आगजनी के मुख्य मामले में पुलिस ने 1325 और 1200 पेज का चालान पेश किया."

बलौदाबाजार आगजनी में चालान पेश (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजा हिंसा में अब तक गिरफ्तारी: बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि "इस मामले में अब तक 12 अलग अलग FIR दर्ज की गई है. मामले में अब तक 365 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है." बता दें भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को भी बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया. 3 सितंबर तक यादव की रिमांड बढ़ा दी गई.

क्या है बलौदाबाजार हिंसा: महकोनी गांव में 15 और 16 मई की दरमियानी रात अमर गुफा में जैतखाम काटे जाने के बाद सतनामी समाज का गुस्सा फूट गया. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन समाज के लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए और सीबीआई जांच की मांग की. इसी घटना को लेकर 10 जून को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में सभा की गई. जिसमें प्रदेशभर के सतनामी समाज के लोग शामिल हुए. सभा के बाद आक्रामक भीड़ ने बलौदाबाजार एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में आग लगा दी. सैकड़ों गाड़ियां फूंक दी गई.

कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल, जानिए छत्तीसगढ़ में किसकी हुई एंट्री और प्रदेश से किसका बढ़ा कद ? - Devendra Yadav secretary of Bihar
देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - CG Women Congress workers Protest
देवेंद्र यादव के वकील का बड़ा आरोप, पुलिस झूठा केस बनाने के लिए सबूत जुटा रही, एएसपी बोले हम कर रहे अपना काम - BalodaBazar violence Case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.