ETV Bharat / state

विद्युत लाइन का तार टूटने से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झूलसा - electric shock in behror - ELECTRIC SHOCK IN BEHROR

बहरोड़ के हरसौरा में 11 हजार केवी की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. युवक ने टीन शेड के नीचे सब्जी की रेहड़ी लगा रखी थी, जिस पर हाईटेंशन लाइन आकर गिरी.

11 हजार केवी की लाइन टूटी, एक की मौत
11 हजार केवी की लाइन टूटी, एक की मौत (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 10:58 PM IST

बहरोड़ : जिले के हरसौरा में बुधवार की शाम को 11 हजार केवी की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल का बानसूर अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना लगते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि देर शाम विद्युत लाइन का तार टूटने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस जाप्ता भेजा गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक झुलस गया है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है

इसे भी पढ़ें- हाईटेंशन बिजली के तार से टच हुआ किसान, करंट से मौत.. बुवाई के लिए खेत में जा रहा था - Death due to electric current

टीन शेड पर गिरा तार : हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि देर शाम को अचानक से 11 हजार केवी की विद्युत लाइन का तार टूटकर टीन शेड पर गिरा. टीन शेड के नीचे मृतक सुंदर लाल ने सब्जी की रेहड़ी लगा रखी थी, जिसमें लोहे का पोल लगा होने से करंट आ गया और सुंदर लाल की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक भी करंट की चपेट में आ गया, जिसकी हालत गंभीर होने पर बानसूर के उप जिला अस्पताल ने भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बहरोड़ : जिले के हरसौरा में बुधवार की शाम को 11 हजार केवी की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल का बानसूर अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना लगते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि देर शाम विद्युत लाइन का तार टूटने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस जाप्ता भेजा गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक झुलस गया है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है

इसे भी पढ़ें- हाईटेंशन बिजली के तार से टच हुआ किसान, करंट से मौत.. बुवाई के लिए खेत में जा रहा था - Death due to electric current

टीन शेड पर गिरा तार : हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि देर शाम को अचानक से 11 हजार केवी की विद्युत लाइन का तार टूटकर टीन शेड पर गिरा. टीन शेड के नीचे मृतक सुंदर लाल ने सब्जी की रेहड़ी लगा रखी थी, जिसमें लोहे का पोल लगा होने से करंट आ गया और सुंदर लाल की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक भी करंट की चपेट में आ गया, जिसकी हालत गंभीर होने पर बानसूर के उप जिला अस्पताल ने भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.