दौसा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार शाम 5 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. दौसा जिले के छात्रों ने इस बार बेहतर तैयारी के साथ जिले का मान बढ़ाया है. इस बार दौसा जिले में 10वीं क्लास का रिजल्ट 94.44 प्रतिशत रहा. वहीं 2023 में 10वीं का रिजल्ट 92.20 प्रतिशत रहा था. ऐसे में इस बार का परिणाम 2.24 प्रतिशत अधिक रहा. जिले में सवि शर्मा नाम की छात्रा ने 98 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है.
प्रोत्साहन के लिए स्टूडेंट्स का किया सम्मान: जिले की सवि शर्मा ने 10वीं क्लास में 98 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार और जिले का नाम ऊंचा किया. जिसके चलते ग्रामीणों ने सवि शर्मा को माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया. इसी प्रकार छात्रा गौरी शर्मा ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं छात्र हर्षित शर्मा ने 96 प्रतिशत मार्क हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम ऊंचा किया. अच्छे अंक से पास होने वाले स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया. साथ ही इन स्टूडेंट्स ने आगे चल कर सिविल सर्विस में जाकर देश सेवा की बात कही.
पढ़ें: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, छात्राओं ने मारी बाजी - RBSE 10TH RESULT 2024
बता दें कि दौसा जिले में कुल 30770 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. वहीं 30485 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था. इनकी परीक्षा 7 मार्च को शुरू हुई थी और 30 मार्च को संपन्न हुई. ऐसे में अच्छे अंक लाने वाले स्टूडेंट्स के घरों में आज बेहद खुशी का माहौल देखा जा रहा है. शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स में 16513 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं. वहीं 10105 सेकंड डिविजन और 2171 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन पास हुए हैं. कुल 30485 में से कुल 28791 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.