गोरखपुरः लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी भी बेहद जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 103 पुलिस चौकियां बनाई जा रही हैं. जहां पर दो शिफ्ट में भारत और नेपाल की पुलिस निगरानी करेगी. जिससे कोई भी अवांछनीय तत्व या चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री सीमा से पार नहीं हो सकेगी. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच इस विषय को लेकर आपसी तालमेल और बैठके संपन्न हो चुकी हैं. दोनों देशों ने एक दूसरे के यहां मूवमेंट करने वाले अपराधियों के नाम भी शेयर कर दिए हैं. जिनकी भी निगरानी की जा रही है. ये बातें गोरखपुर के अपर पुलिस महानिदेशक डॉक्टर के एस प्रताप कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही.
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि गोरखपुर जोन के 11 जिलों में छठवें और सातवें चरण में मतदान होगा. जिसके लिए तैयारी को मुकम्मल किया जा रहा है. इसमें सात जिले ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. नेपाल बॉर्डर पर 69 और बिहार बॉर्डर पर चेकिंग के लिए 55 बैरियर भी बनाए गए हैं. अधिसूचना जारी होने का साथ ही पुलिस ने बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी थी.
एडीजी ने कहा कि इंटरनेशनल इंडो- नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जाएगा. चुनाव के 72 घंटे पहले बॉर्डर पर चेकिंग और तेज की जाएगी. इसके लिए 103 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ, शराब की तस्करी आदि गतिविधियां रोकने के लिए गोरखपुर जोन के चार जिला और लखीमपुर खीरी, पीलीभीत मिलकर सात जिले नेपाल बॉर्डर को टच करते हैं. ऐसे में यहां पर दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है और चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग की जाएगी. एसएसबी के अधिकारियों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर मेरे द्वारा लगातार मीटिंग की गई है. नेपाल के रूपईडीहा और महाराजगंज जिले में बैठक करके अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत यहां पर चौकसी बरती जाए. इसके साथ ही चेक पोस्ट पर नेपाल फोर्स, नेपाल प्रहरी का पूरा सहयोग मिल रहा है.
एडीजी ने कहा कि सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट और महाराजगंज लोकसभा सीट ऐसी है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा को छूती है. निर्वाचन आयोग ने यहां विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं, तो वहीं देवरिया, कुशीनगर और सलेमपुर लोकसभा सीटों की सीमा बिहार बॉर्डर से लगती है. ऐसे में इनकी भी विशेष निगरानी बरती जा रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर जोन की पुलिस ने इन सीमा क्षेत्र से करीब एक करोड़ 92 लख रुपए भी बरामद किया था. गोरखपुर जोन के कुल 207 थाने और बैरियर के रूप में 227 केंद्र ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्रियाशील हैं.