ETV Bharat / state

बनारस में शान से फहराया 100 फीट लंबा तिरंगा, देशभक्ति गीतों पर लोगों के साथ जमकर झूमे योगी के मंत्री - 100 feet Tiranga in Varanasi

देश की आजादी के 78वें वर्ष में प्रवेश करने से पहले वाराणसी में 100 फीट का तिरंगा मंगलवार को फहराया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों पर योगी के मंत्री रविंद्र जायसवाल थिरके.

बनारस में शान से फहराया 100 फीट लंबा तिरंगा
बनारस में शान से फहराया 100 फीट लंबा तिरंगा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 10:16 PM IST

वाराणसी: देश की आजादी के 78वें वर्ष में प्रवेश करने से पहले वाराणसी में 100 फीट का तिरंगा मंगलवार को फहराया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों पर योगी के मंत्री रविंद्र जायसवाल जमकर झूमे. प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लगाए जाने की अपील की है.

बनारस में देशभक्ति गीतों पर झूमें लोग. (Video Credit; ETV Bharat)

आशापुर चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज स्थल का लोकार्पण कर 100 फीट का तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर सेना, पीएसी-पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्र भक्ति के गीतों की धुन बजाई गई. जुलूस में हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान लेकर चले. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि बुधवार को यातायात पुलिस लाइन तथा 15 अगस्त को कचहरी अंबेडकर पार्क व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास 100 फीट का तिरंगा फहराया जाएगा. इसके अलावा मलदहिया चौराहा, लहुराबीर चौराहा, कैंटोनमेंट स्थित विवेकानंद प्रतिमा के पास, उदय प्रताप कॉलेज आदि स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अपने विधायक निधि फंड से लगभग 34 लाख रुपये स्वीकृत भी किए हैं. इस प्रकार शहर के कुल 10 स्थानों पर 100 फीट के राष्ट्रीय ध्वज लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश देते रहेंगे.

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 14 अगस्त को मनाये जा रहे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कहा कि भारत के लिए विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं रहा. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त, 1947 वह तारीख है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता.

कहा कि एक तरफ देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति मिल रही थी तो दूसरी तरफ इसकी कीमत देश के विभाजन के रूप में चुकानी पड़ी. देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाए जाने का निर्णय वर्ष 2021 में मोदी सरकार ने लिया था.

यह भी पढ़ें : बनारस में 21 दुकानों पर चला बुलडोजर; लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, मंडुवाडीह चौराहे से ककरमत्ता तक सड़क होगी चौड़ी - VARANASI News

वाराणसी: देश की आजादी के 78वें वर्ष में प्रवेश करने से पहले वाराणसी में 100 फीट का तिरंगा मंगलवार को फहराया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों पर योगी के मंत्री रविंद्र जायसवाल जमकर झूमे. प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लगाए जाने की अपील की है.

बनारस में देशभक्ति गीतों पर झूमें लोग. (Video Credit; ETV Bharat)

आशापुर चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज स्थल का लोकार्पण कर 100 फीट का तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर सेना, पीएसी-पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्र भक्ति के गीतों की धुन बजाई गई. जुलूस में हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान लेकर चले. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि बुधवार को यातायात पुलिस लाइन तथा 15 अगस्त को कचहरी अंबेडकर पार्क व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास 100 फीट का तिरंगा फहराया जाएगा. इसके अलावा मलदहिया चौराहा, लहुराबीर चौराहा, कैंटोनमेंट स्थित विवेकानंद प्रतिमा के पास, उदय प्रताप कॉलेज आदि स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अपने विधायक निधि फंड से लगभग 34 लाख रुपये स्वीकृत भी किए हैं. इस प्रकार शहर के कुल 10 स्थानों पर 100 फीट के राष्ट्रीय ध्वज लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश देते रहेंगे.

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 14 अगस्त को मनाये जा रहे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कहा कि भारत के लिए विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं रहा. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त, 1947 वह तारीख है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता.

कहा कि एक तरफ देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति मिल रही थी तो दूसरी तरफ इसकी कीमत देश के विभाजन के रूप में चुकानी पड़ी. देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाए जाने का निर्णय वर्ष 2021 में मोदी सरकार ने लिया था.

यह भी पढ़ें : बनारस में 21 दुकानों पर चला बुलडोजर; लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, मंडुवाडीह चौराहे से ककरमत्ता तक सड़क होगी चौड़ी - VARANASI News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.