अलवर : अलवर के रंग संस्कार थिएटर ग्रुप की ओर से बुधवार को 100 दिवसीय नाटक समारोह का शुभारंभ हुआ. पहले दिन फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने श्रीराम की प्रत्यंचा के नाट्य की एकल प्रस्तुति दी. इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने जमकर उत्साहवर्धन किया. रंग संस्कार थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर देशराज ने बताया कि आने वाले समय में कई राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहेंगे. इससे पहले भी रंग संस्कार थिएटर ग्रुप अलवर में 75 दिनों तक नाटक का मंचन कर चुका है.
रंग संस्कार थिएटर ग्रुप की ओर से आयोजित किया जा रहे थिएटर फेस्टिवल के आयोजन समिति के सदस्य पं. धर्मवीर शर्मा ने बताया कि अलवर के लिए सौभाग्य की बात है कि इस तरह का कार्यक्रम अलवर शहर में आयोजित हो रहा है. इससे पहले भी रंग संस्कार थिएटर ग्रुप की ओर से 75 दिवस के नाटक का सफल आयोजन करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इसी के बाद उन्होंने अलवर शहर में ही आने वाले समय में 100 दिवसीय नाटक के मंचन का प्रण लिया, जिसे 2024 में पूरा कर दिया. इस आयोजन के तहत 100 दिनों (18 दिसंबर 2024 से 27 मार्च 2025) तक अलग-अलग नाटक का मंचन किया जाएगा. इस दौरान 19 राज्यों के कलाकार अलवर में आकर अपनी भाषा में नाटक का मंचन करेंगे.
पढ़ें. जयपुर में जुट रहे देश भर के महापौर, स्वागत में किया गया 'प्रेम रामायण' का मंचन
इस भाषाओं में होंगे नाटक के मंचन : देशराज मीणा ने बताया कि अलवर में आयोजित 100 दिवसीय अलवर थिएटर फेस्टिवल के दौरान रोजाना अलग-अलग संस्थाओं के कलाकारों की ओर से नाटक को प्रदर्शित किया जाएगा, जो अलग-अलग भाषाओं में मंचन होंगे. इसमें हिंदी के 82, बांग्ला के 7, संस्कृत के 2, मलयालम के 2, ओड़िया के 2, पंजाबी का 1, डोगरी का 1, मणिपुरी का 1, नेपाली का, इंग्लिश भाषा के 1 नाटक का मंचन किया जाएगा.
अखिलेंद्र मिश्रा का एकल नाटक मंचन : पं. धर्मवीर शर्मा ने बताया कि अलवर रंगम थिएटर फेस्टिवल के पहले दिन फिल्म अभिनेता व चंद्रकांता टीवी सीरियल में क्रूरसिंह का रोल करने वाले कलाकार अखिलेंद्र मिश्रा ने श्रीराम की प्रत्यंचा के नाटक का एकल मंचन किया. इस नाटक के दौरान रामायण के भाग को अपने एकल अभिनय की ओर से अखिलेंद्र मिश्रा की ओर से प्रदर्शित किया गया. इनके नाटक के मंचन के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने जोरदार उत्साहवर्धन किया. इससे पहले भी जब इस ग्रुप की ओर से 75 दिनों का नाटक का मंचन किया गया, उस दौरान भी प्रेम रामायण नाम से ही नाटक का मंचन किया गया. वहीं, इस बार भी श्रीराम की प्रत्यंचा से थिएटर फेस्टिवल का आगाज हुआ है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक ही जगह पर कई राज्यों के कलाकार आकर 100 दिनों तक नाटक का आयोजन होगा.
नेपाल व स्पेन के ग्रुप भी करेंगे शिरकत : रंग संस्कार थिएटर ग्रुप की ओर से आयोजित अलवर रंगम थिएटर फेस्टिवल में देश के अलग-अलग राज्यों से कलाकारों का दल अलवर पहुंचकर अपने नाटकों के प्रस्तुतियां देगा. इसमें पहली बार अलवर में नेपाल व स्पेन के कलाकार भी पहुंच कर अपनी नाटकों की प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहेंगे. उन्होंने बताया कि सभी नाटक 60 से 90 मिनट के होंगे.