ETV Bharat / state

राजस्थान में 100 करोड़ से होगी खेलों की कायापलट, मिशन ओलंपिक पर खेल विभाग की नजर - Sports Budget in Rajasthan - SPORTS BUDGET IN RAJASTHAN

Rajasthan Mission Olympics, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि तकरीबन 100 करोड़ की राशि से राजस्थान के खेलों का स्वरूप बदल जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें तैयार किया जाएगा. खिलाड़ियों के लिए खेल मैदानों को हाईटेक किया जाएगा और खेल मैदान अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से तैयार होंगे.

प्रदेश में 100 करोड़ से होगी खेलों की कायापलट
प्रदेश में 100 करोड़ से होगी खेलों की कायापलट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 6:11 PM IST

प्रदेश में 100 करोड़ से होगी खेलों की कायापलट (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में खेलों का स्वरूप बदलने के लिए सरकार एक बड़ी राशि बजट के रूप में खर्च करने जा रही है. इस राशि से राजस्थान के खेल मैदानों का स्वरूप बदल जाएगा, तो वहीं जिन जिलों में खेल के मैदान नहीं हैं, वहां खेल मैदान तैयार करवाए जाएंगे. प्रदेश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि सरकार ने जब बजट पेश किया था, तब कर नई एकेडमी खोलने की बात कही थी, लेकिन इसके अलावा तकरीबन 100 करोड़ की राशि से राजस्थान के खेलों का स्वरूप बदल जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें तैयार किया जाएगा. खिलाड़ियों के लिए खेल मैदानों को हाईटेक किया जाएगा और खेल मैदान अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से तैयार होंगे. खेल मंत्री का कहना है कि इस मामले को लेकर वे केंद्रीय खेल मंत्री के साथ चर्चा करेंगे. खेल मंत्री का कहना है कि खेलों को लेकर केंद्र सरकार काफी योजनाएं भी चल रही हैं.

मिशन ओलंपिक : दरअसल, राजस्थान सरकार वर्ष 2024 के बाद होने वाले ओलंपिक खेलों को टारगेट करके खिलाड़ी तैयार करने की योजना बना रही है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि उनकी बातचीत लगातार केंद्र सरकार से चल रही है और केंद्र सरकार की ओर से टारगेट ओलंपिक पोडियम के तहत खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे. राजस्थान के खिलाड़ियों को किस तरह आगामी ओलंपिक के लिए तैयार किया जाए, इसके लिए राज्य सरकार एक ड्राफ्ट तैयार कर रही है. इसी के तहत यह 100 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान ओलंपिक संघ के दोनों गुटों ने बनाई कार्यकारणी, खेल और खिलाड़ियों की बढ़ी चिंता - Olympic Association Dispute

खेलों को बढ़ाएंगे आगे : खेल मंत्री का कहना है कि हमारी कोशिश है कि एक ऑर्गेनाइज तरीके से राजस्थान के खेलों को बढ़ाया जाएगा और जो कमियां है उन्हें दूर करके खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाए. खेलों से जुड़े पुराने खिलाड़ियों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि राजस्थान में खेलों का स्वरूप किस तरह बदल जाए, इस पर चर्चा हो सके. राज्यवर्धन सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही राजस्थान में खेलों को लेकर तैयारी शुरू कर दी जाएगी.

प्रदेश में 100 करोड़ से होगी खेलों की कायापलट (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में खेलों का स्वरूप बदलने के लिए सरकार एक बड़ी राशि बजट के रूप में खर्च करने जा रही है. इस राशि से राजस्थान के खेल मैदानों का स्वरूप बदल जाएगा, तो वहीं जिन जिलों में खेल के मैदान नहीं हैं, वहां खेल मैदान तैयार करवाए जाएंगे. प्रदेश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि सरकार ने जब बजट पेश किया था, तब कर नई एकेडमी खोलने की बात कही थी, लेकिन इसके अलावा तकरीबन 100 करोड़ की राशि से राजस्थान के खेलों का स्वरूप बदल जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें तैयार किया जाएगा. खिलाड़ियों के लिए खेल मैदानों को हाईटेक किया जाएगा और खेल मैदान अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से तैयार होंगे. खेल मंत्री का कहना है कि इस मामले को लेकर वे केंद्रीय खेल मंत्री के साथ चर्चा करेंगे. खेल मंत्री का कहना है कि खेलों को लेकर केंद्र सरकार काफी योजनाएं भी चल रही हैं.

मिशन ओलंपिक : दरअसल, राजस्थान सरकार वर्ष 2024 के बाद होने वाले ओलंपिक खेलों को टारगेट करके खिलाड़ी तैयार करने की योजना बना रही है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि उनकी बातचीत लगातार केंद्र सरकार से चल रही है और केंद्र सरकार की ओर से टारगेट ओलंपिक पोडियम के तहत खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे. राजस्थान के खिलाड़ियों को किस तरह आगामी ओलंपिक के लिए तैयार किया जाए, इसके लिए राज्य सरकार एक ड्राफ्ट तैयार कर रही है. इसी के तहत यह 100 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान ओलंपिक संघ के दोनों गुटों ने बनाई कार्यकारणी, खेल और खिलाड़ियों की बढ़ी चिंता - Olympic Association Dispute

खेलों को बढ़ाएंगे आगे : खेल मंत्री का कहना है कि हमारी कोशिश है कि एक ऑर्गेनाइज तरीके से राजस्थान के खेलों को बढ़ाया जाएगा और जो कमियां है उन्हें दूर करके खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाए. खेलों से जुड़े पुराने खिलाड़ियों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि राजस्थान में खेलों का स्वरूप किस तरह बदल जाए, इस पर चर्चा हो सके. राज्यवर्धन सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही राजस्थान में खेलों को लेकर तैयारी शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.