अनूपगढ़. जिले में डीएसटी और पुलिस ने कार्रवाही करते हुए 10 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये युवक डैकती की योजना बना रहे थे. पकड़े गए युवकों से पिस्तौल, मिर्च पाउडर और डंडे सहित कई चीजें बरामद की गई हैं.
अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की गांव 12 एच की रोही में कुछ बदमाश बैठे हैं जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार, वृताधिकारी अमरजीत चावला, घड़साना थाना प्रभारी कलावती चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि मौके से 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इन युवकों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल, मैगजिन व 5 राउण्ड, डन्डे, लाठी, लाल मिर्च पाउडर और एक इनोवा गाड़ी बरामद की गई है. गिरफतार आरोपियों से डकैती की योजना व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: डकैती की साजिश रचते 5 गिरफ्तार, आरोपियों से हथियार व अन्य सामान भी बरामद
ये युवक किए गए गिरफ्तार: एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टासिंह निवासी चूनावढ़, विक्की निवासी चुनावढ़, अजय कुमार निवासी मटीली राठान, देवेन्द्र सिंह उर्फ जसन निवासी मटीली राठान, विजय सिंह उर्फ किरतसिंह निवासी मटीली मटीली राठान, मोहित कुमार निवासी चुनावढ़, मनोज कुमार निवासी पुलिस थाना मटीली राठान, बेअन्तसिंह उर्फ मनु निवासी मटीली राठान, सुनील कुमार दहिया उर्फ ढलीया निवासी फतेहाबाद, हरियाणा और जगदीश कुमार उर्फ जग्गु निवासी समेजा कोठी शामिल है.
पढ़ें: उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बनाते 8 बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि सभी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा सिंह के विरुद्ध दो हत्या के मामलों सहित आर्म्स एक्ट आदि के 12 मामले दर्ज हैं. यह चूनावढ़ पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर है. इसके साथ साथ विक्की के विरुद्ध 6 मामले दर्ज हैं और मोहित कुमार के विरुद्ध भी तीन मामले दर्ज हैं.