संभल: जिले के सदर इलाके में कोल्ड ड्रिंक समझकर 10 साल की बच्ची ने जहरीला पदार्थ पी लिया. जहरीला पदार्थ पीने से बच्ची की हालत बिगड़ गई. आनन फानन में परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में संभल-आदमपुर मार्ग निवासी आसिफ फेरी लगाकर घरों और दुकानों से कबाड़ा खरीदने का काम करता है. बीते दिन आसिफ किसी मेडिकल से कबाड़े में गत्ते और दवाई से भरी प्लास्टिक की बोतलें लेकर आया था. आसिफ ने कबाड़ को अलग-अलग करते समय प्लास्टिक की बोतल को खाली करने के लिए उसका पदार्थ कोल्ड ड्रिंक की खाली पड़ी बोतल में भरकर रख दिया.
इस दौरान आसिफ अपने काम में लग गया. इसी बीच अचानक आसिफ की दस वर्षीय पुत्री साइना घर पहुंची, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भरे पदार्थ को ठंडा समझकर पी लिया. कोल्ड ड्रिंक समझकर जहरीला पदार्थ पीते ही साइना की हालत बिगड़ गई. बेटी की हालत बिगड़ने पर परिवार में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में परिजन उपचार के लिए बच्ची को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां मुरादाबाद में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया, कि एक बच्ची अस्पताल में आई थी. धोखे में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई थी. चिंताजनक हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. उधर बच्ची की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है. हालांकि, इस मामले में परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है.
यह भी पढ़े-VIDEO: 1200 बच्चों ने अनूठे अंदाज में की मतदान की अपील - Students Motivated People To Vote