कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) की परीक्षा आज यानी 26 मई को आयोजित हो रही है. इस परीक्षा में करीब 1.91 लाख कैंडिडेट्स ने पंजीयन करवाया है. जिनमें से 95 फीसदी अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की संभावना है. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के लिए पढ़ाई और परीक्षा के समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो अनावश्यक तनाव और घबराहट से बचा जा सकता है. इस रिपोर्ट में पढ़िए कुछ ऐसी बातें जो परीक्षा के दौरान मददगार साबित होंगी.
कोटा में भी दो सेंटर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. जबकि देशभर में 222 शहरों के करीब 1000 सेंटर पर परीक्षा का आयोजन होगा. इसी तरह से तीन विदेशी शहर अबूधाबी, काठमांडू और दुबई में भी परीक्षा केंद्र है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूरे मनोयोग से एग्जाम देना चाहिए. उन्होंने एग्जाम के पहले अभ्यर्थियों को यह कुछ टिप्स दिए हैं, जिन पर ध्यान देने से कैंडिडेट का परीक्षा में मन विचलित नहीं होगा.
- कैंडिडेट यह समझकर परीक्षा दें कि जो मुझे नहीं आ रहा है, वह किसी को भी नहीं आ रहा है, ताकि उसका कॉन्फिडेंस लूज नहीं हो.
- तलाशी से इरिटेट नहीं हो, इसे सामान्य मानकर ही चलें. परीक्षा में दो बार आपको तलाशी के साथ अंदर भेजा जाएगा.
- कंप्यूटर सिस्टम के फैलियर या खराबी से घबराएं नहीं, तत्काल इनविजीलेटर को इन्फॉर्म करें. इनविजीलेटर को बताने के बाद आपको समय दिया जाएगा.
- आसपास परीक्षा दे रहे कैंडिडेट्स के मनोभावों से विचलित नहीं हो, अपने प्रश्न पत्र पर ध्यान दें.
- परीक्षा में 3 घंटे एग्जाम का समय रहेगा, ऐसे में पूरी ऊर्जा के साथ ही काम करें, पहले से मनोभाव बनाकर जाएं.
- पेपर 1 और पेपर 2 के बीच में रहे समय को पेपर 1 से संबंधित चर्चा नहीं की जाए. यह चर्चा कैंडिडेट्स के मनोबल को गिरा सकती है. पेपर 2 भी उतनी ही ऊर्जा के साथ दिया जाए, जितना पेपर 1 को दिया है.
- पेपर 1 ईजीनेस या टफनेस के आधार पर पेपर 2 के बारे में कोई धारणा नहीं बनाएं.
- यदि पेपर 1 अपेक्षा अनुसार ठीक नहीं हुआ है, तो हतोत्साहित नहीं हों. पेपर 2 को भी पूरे मनोयोग से ही करें.
- पेपर 1 व 2 पर दिए गए इंस्ट्रक्शंस को पढ़ने के बाद ही निर्णय लें, पेपर 2 के इंस्ट्रक्शंस पेपर 1 से अलग हो सकते हैं. ऐसे में उसे भी ध्यान से पढ़ें.
- पेपर 1 के बाद अपने मनोभाव से यह किसी को प्रदर्शित नहीं होने दें कि आपका पेपर अपेक्षा अनुसार नहीं हुआ है.