नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बीटा दो थाना क्षेत्र में एक कलेक्शन एजेंट से कार सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपये लूट लिए. लुटेरों ने पहले कलेक्शन एजेंट की बाइक को टक्कर मारी और फिर उसका रुपयों का बैग लेकर फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि कलेक्शन एजेंट से कार सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि रबूपुरा थाना क्षेत्र के भुनातांगा गांव निवासी संजय कुमार कलेक्शन एजेंट का काम करता है.
वैनिस मॉल स्थित रेडिएंट कंपनी से कलेक्शन के रुपये लेकर कलेक्शन एजेंट संजय कुमार P-3 की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह P-3 गोल चक्कर के पीछे वाली सर्विस लाइन पर पहुंचा, एक i10 कार सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से वह सड़क पर गिर गया जिसके बाद बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: नोएडा में बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर चलती गाड़ी से नीचे फेंका, लूट ली कार
संजय कुमार ने गोल चक्कर पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बताया कि मेरे साथ कार सवार मारपीट करके गए हैं. वहीं संजय कुमार ने अपनी फॉर्म के मालिक व परिचितों को केवल एक्सीडेंट होने की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को उसने बताया कि उसके साथ 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: गुलाबी बाग इलाके में सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के पास करीब 4 किलो सोने की लूट