ETV Bharat / state

लखनऊ से होकर गुजरेंगी 10 होली स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को देंगी बड़ी राहत - Railway Passengers News - RAILWAY PASSENGERS NEWS

होली के बाद भीड़ देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर समेत कई महानगरों से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. वहीं, उत्तर रेलवे प्रशासन भी बनारस से जम्मू वाया लखनऊ विशेष ट्रेन चलाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 10:39 PM IST

लखनऊ: अपने घरों पर होली का त्योहार मनाने के बाद वापसी करने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 31 मार्च को गोरखपुर समेत कई महानगरों से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. यह ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी. लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर और वातानुकूलित कोच होंगे. इससे दिल्ली, मुंबई, गुजरात तक यात्री अपना आरामदायक सफर पूरा कर सकेंगे.


संचालित होंगी ये ट्रेनें
- 31 मार्च को ट्रेन नंबर 05023 गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए
- एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 05024 आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर के लिए
- 31 मार्च को ट्रेन नंबर 05531 रक्सौल से आनन्द विहार टर्मिनल के लिए
- एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 05532 आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल के लिए
- 31 मार्च को ट्रेन नंबर 05045 लालकुआं से राजकोट के लिए
- 31 मार्च को ट्रेन नंबर 09196 मऊ से वडोदरा के लिए
- एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 05046 राजकोट से लालकुआं के लिए
- एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 04061 बरौनी से दिल्ली के लिए
-ट्रेन नंबर 04062 दिल्ली से बरौनी के लिए 31 मार्च को
- एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 05052 सिकंदराबाद से छपरा के लिए


बनारस से जम्मू वाया लखनऊ विशेष ट्रेन: वहीं, उत्तर रेलवे प्रशासन भी होली के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बनारस से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वाया लखनऊ के बीच दोनों दिशाओं से एक-एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. ट्रेन संख्या 04085 बनारस से 31 मार्च को दोपहर दो बजे चलकर शाम 07:50 बजे लखनऊ होकर अगले दिन दोपहर साढ़े तीन बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में जम्मूतवी से ट्रेन नंबर 04086 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से एक अप्रैल को जम्मूतवी से रात 11:20 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:55 बजे लखनऊ पहुंचकर रात 11:45 बजे बनारस पहुंचेगी.




एसी बसों के किराए में छूट की सुविधा सिर्फ कल तकः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सर्दियों के दौरान यात्रियों को एसी बसों से सफर में किराए में 10 फीसद की छूट प्रदान की थी. 28 फरवरी को किराए की छूट समाप्त हो रही थी, लेकिन बाद में निगम प्रशासन ने इस छूट को 31 मार्च तक बढ़ा दिया था. इससे होली पर घरों को आने-जाने वाले यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिली. कम किराया चुका कर वे अपने घरों में होली का पर्व मनाने पहुंचे. तमाम यात्री अब तक एसी बसों से कम किराए में अपना सफर पूरा कर चुके हैं, लेकिन अब 31 मार्च को किराए में छूट की अवधि समाप्त हो रही है. इसके बाद एसी बसों में सफर करने पर यात्रियों को भारी भरकम किराया चुकाना होगा. उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.

लखनऊ: अपने घरों पर होली का त्योहार मनाने के बाद वापसी करने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 31 मार्च को गोरखपुर समेत कई महानगरों से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. यह ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी. लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर और वातानुकूलित कोच होंगे. इससे दिल्ली, मुंबई, गुजरात तक यात्री अपना आरामदायक सफर पूरा कर सकेंगे.


संचालित होंगी ये ट्रेनें
- 31 मार्च को ट्रेन नंबर 05023 गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए
- एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 05024 आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर के लिए
- 31 मार्च को ट्रेन नंबर 05531 रक्सौल से आनन्द विहार टर्मिनल के लिए
- एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 05532 आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल के लिए
- 31 मार्च को ट्रेन नंबर 05045 लालकुआं से राजकोट के लिए
- 31 मार्च को ट्रेन नंबर 09196 मऊ से वडोदरा के लिए
- एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 05046 राजकोट से लालकुआं के लिए
- एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 04061 बरौनी से दिल्ली के लिए
-ट्रेन नंबर 04062 दिल्ली से बरौनी के लिए 31 मार्च को
- एक अप्रैल को ट्रेन नंबर 05052 सिकंदराबाद से छपरा के लिए


बनारस से जम्मू वाया लखनऊ विशेष ट्रेन: वहीं, उत्तर रेलवे प्रशासन भी होली के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बनारस से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वाया लखनऊ के बीच दोनों दिशाओं से एक-एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. ट्रेन संख्या 04085 बनारस से 31 मार्च को दोपहर दो बजे चलकर शाम 07:50 बजे लखनऊ होकर अगले दिन दोपहर साढ़े तीन बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में जम्मूतवी से ट्रेन नंबर 04086 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से एक अप्रैल को जम्मूतवी से रात 11:20 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:55 बजे लखनऊ पहुंचकर रात 11:45 बजे बनारस पहुंचेगी.




एसी बसों के किराए में छूट की सुविधा सिर्फ कल तकः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सर्दियों के दौरान यात्रियों को एसी बसों से सफर में किराए में 10 फीसद की छूट प्रदान की थी. 28 फरवरी को किराए की छूट समाप्त हो रही थी, लेकिन बाद में निगम प्रशासन ने इस छूट को 31 मार्च तक बढ़ा दिया था. इससे होली पर घरों को आने-जाने वाले यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिली. कम किराया चुका कर वे अपने घरों में होली का पर्व मनाने पहुंचे. तमाम यात्री अब तक एसी बसों से कम किराए में अपना सफर पूरा कर चुके हैं, लेकिन अब 31 मार्च को किराए में छूट की अवधि समाप्त हो रही है. इसके बाद एसी बसों में सफर करने पर यात्रियों को भारी भरकम किराया चुकाना होगा. उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू, यह है रूट और समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.