कानपुर : इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन पर्याप्त न होने की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा था. अब जल्द ही इस समस्या का समाधान होने वाला है. नगर निगम के अफसरों ने बुधवार को शहर के पांच स्थानों पर 10 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड से करार किया.
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के नजरिए से करार जरूरी है. उक्त कंपनी द्वारा शहर के मोतीझील स्थित जापानी पार्क, कानपुर नगर निगम पार्किंग स्थल जोन-2, म्यूजिकल फाउंटेन पार्क किदवई नगर, नाराव पार्क फूलबाग समेत अन्य स्थानों अब ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
आरबीएमएल के प्रमुख नार्थ व ईस्ट भारत सौरभ बाटला ने कहा कि कानपुर के 100 विरासत स्थलों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. देश के 400 प्रमुख राष्ट्रीय और राज्य पार्कों में ईवी चार्जिंग स्टेशंस बनेंगे. कानपुर नगर निगम के साथ हमारी साझेदारी हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है. कानपुर का विशेष महत्व है क्योंकि कानपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ रहा है.
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि ईवी बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अग्रणी आरबीएमएल के साथ हाथ मिलाकर हमें खुशी हो रही है. हरित ऊर्जा को आगे बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता, कानपुर के हरित एवं स्वच्छ वातावरण का बनाने के दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है.
आरबीएमएल के हाई-टेक और विश्वसनीय चार्जिंग समाधान निस्संदेह एक स्थायी भविष्य की ओर हमारे शहर के परिवर्तन को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. हमारा लक्ष्य है कि शहरों में हर तीन किलोमीटर के अंदर ईवी चार्जिंग स्टेशन हों. जबकि भारी वाहनों द्वारा उपयोग की जाने वाली सड़कों पर हर 100 किलोमीटर पर सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें : थ्री डी ट्विन मैपिंग वाला देश का पहला शहर बनेगा वाराणसी, डिजिटल रूप में नजर आएंगी गलियां, पढ़िए डिटेल