ETV Bharat / state

बीजेपी के 1 लाख 75 हजार बूथ अध्यक्ष कल तक होंगे घोषित, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का अहम कदम

98000 बूथ समितियों का निर्वाचन संपन्न, संगठन पर्व के दूसरे चरण के लिए 63 जिलों की जिला कार्यशालायें पूरी

Etv Bharat
भाजपा संगठन पर्व. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 17 hours ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया और तेज हो गई है. बूथ अध्यक्ष के चयन से यह प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो जाएगी. इसके बाद में मंडल अध्यक्ष और बाद में जिला अध्यक्ष का चयन होगा. पार्टी की ओर से साफ कर दिया गया है कि किसी स्तर पर सिफारिश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हर स्तर पर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए यह चयन होंगे और आखिर में प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. जो कि जनवरी तक पूरा हो जाएगा.

भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बताया कि बूथ से लेकर जिला स्तर तक भाजपा सर्वसम्मति से चयन को महत्व दे रही है, ताकि कार्यकर्ताओं के बीच दूरदर्शी मैसेज जाए. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता आधारित संगठन के कारण ही उत्तर प्रदेश में हमने 2 करोड़ 60 लाख सामान्य सदस्यता की है. इसके अलावा 50 सदस्यता करने वाले 2 लाख 5 हजार 789 कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में सक्रिय सदस्य बने हैं, जो कि एक रिकार्ड है.

उन्होंने बताया पांच दिसंबर तक सभी बूथ कमिटियां गठित कर ली जाएंगी. आज तक 98000 बूथ समितियों का निर्वाचन संपन्न किया जा चुका है. सभी संगठनात्मक 98 जिलों में जिला चुनाव अधिकारी, मण्डल चुनाव अधिकारी एवं शक्तिकेन्द्र चुनाव अधिकारी कार्य कर रहे हैं. प्रदेश में अपील कमेटी गठित कर ली गई है एवं पर्यवेक्षकों के नाम तय किये जा चुके हैं. जिनको 3 से 4 जिला का कार्य सौंपा गया है. संगठन पर्व के दूसरे चरण के लिए अब तक 63 जिलों की जिला कार्यशालायें पूरी हो गईं हैं.


जिलों की कार्यशालाओं के साथ ही मण्डल की बैठकें भी आरंभ है. 10 दिसंबर तक मण्डल गठन के बारे में आरंभिक विचार आदि के लिए जिला चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारी प्रवास कर रहे हैं. 15 दिसंबर तक सभी 1918 मण्डलों के संगठन चुनाव सपन्न करा लिये जाएंगे. इसके बाद 16 दिसम्बर से 30 दिसंबर के मध्य सभी 98 संगठनात्मक जिलों का चुनाव पूरा किया जाएगा. सभी मंडल अध्यक्षों का चयन 15 दिसम्बर तक कर लिया जाए. वहीं 30 दिसम्बर तक सभी जिलाध्यक्षों का चुनाव करा लिए जाएंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया और तेज हो गई है. बूथ अध्यक्ष के चयन से यह प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो जाएगी. इसके बाद में मंडल अध्यक्ष और बाद में जिला अध्यक्ष का चयन होगा. पार्टी की ओर से साफ कर दिया गया है कि किसी स्तर पर सिफारिश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हर स्तर पर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए यह चयन होंगे और आखिर में प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. जो कि जनवरी तक पूरा हो जाएगा.

भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बताया कि बूथ से लेकर जिला स्तर तक भाजपा सर्वसम्मति से चयन को महत्व दे रही है, ताकि कार्यकर्ताओं के बीच दूरदर्शी मैसेज जाए. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता आधारित संगठन के कारण ही उत्तर प्रदेश में हमने 2 करोड़ 60 लाख सामान्य सदस्यता की है. इसके अलावा 50 सदस्यता करने वाले 2 लाख 5 हजार 789 कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में सक्रिय सदस्य बने हैं, जो कि एक रिकार्ड है.

उन्होंने बताया पांच दिसंबर तक सभी बूथ कमिटियां गठित कर ली जाएंगी. आज तक 98000 बूथ समितियों का निर्वाचन संपन्न किया जा चुका है. सभी संगठनात्मक 98 जिलों में जिला चुनाव अधिकारी, मण्डल चुनाव अधिकारी एवं शक्तिकेन्द्र चुनाव अधिकारी कार्य कर रहे हैं. प्रदेश में अपील कमेटी गठित कर ली गई है एवं पर्यवेक्षकों के नाम तय किये जा चुके हैं. जिनको 3 से 4 जिला का कार्य सौंपा गया है. संगठन पर्व के दूसरे चरण के लिए अब तक 63 जिलों की जिला कार्यशालायें पूरी हो गईं हैं.


जिलों की कार्यशालाओं के साथ ही मण्डल की बैठकें भी आरंभ है. 10 दिसंबर तक मण्डल गठन के बारे में आरंभिक विचार आदि के लिए जिला चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारी प्रवास कर रहे हैं. 15 दिसंबर तक सभी 1918 मण्डलों के संगठन चुनाव सपन्न करा लिये जाएंगे. इसके बाद 16 दिसम्बर से 30 दिसंबर के मध्य सभी 98 संगठनात्मक जिलों का चुनाव पूरा किया जाएगा. सभी मंडल अध्यक्षों का चयन 15 दिसम्बर तक कर लिया जाए. वहीं 30 दिसम्बर तक सभी जिलाध्यक्षों का चुनाव करा लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-भाजपा 'संगठन पर्व-2024' : यूपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक बोले - 365 दिन 24 घंटे काम करती है बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.