मंडी: जिला के जोगिंद्रनगर में सोमवार को एक सड़क हादसा पेश आया है. यहां एक कार के खाई में गिरने से 9 माह के बच्चे की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
अनियंत्रित कार सड़क किनारे बाइक के साथ खड़े दो युवकों से भी टकराई है. हादसे के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से 4 घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान 9 माह के बच्चे की मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. यह सड़क हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जोगिंद्रनगर उपमंडल के ढेलू गडियाड़ा के पास पेश आया. मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर जोगिंद्रनगर के ढेलू गडियाड़ा के पास ड्राइवर ने अचानक कार पर नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
खाई में गिरने से पहले कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक व दो युवकों को भी जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं, कार की टक्कर से बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
घायलों की पहचान संदीप कुमार, अमित कुमार, गौरव कुमार और अंशुल के रूप में हुई है. टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान संदीप कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है और 9 माह के मासूम अविनाश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा "मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है और सड़क हादसे को लेकर जांच की जा रही है"
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: पीजी में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, निजी संस्थान में कर रहा था कोचिंग