ETV Bharat / sports

युवराज सिंह पर बायोपिक फिल्म बनने का हुआ ऐलान, जानिए कौन एक्टर निभाएगा युवी का किरदार ? - Yuvraj Singh Biopic

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 20, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 12:17 PM IST

Yuvraj Singh Biopic: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के फैंस को बड़े पर्दे पर उनकी कहानी नजर आएगी. उनकी बोयपिक में क्या-क्या खास होगा. इस बारे में भी हम आपको बताने वाले हैं, साथी ही युवी ने इस पर क्या कहा है ये भी आपको बताएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Yuvraj Singh
युवराज सिंह (ANI PHOTOS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह की कहानी को अब उनके फैंस बड़े पर्दे पर पाएंगे. दरअसल युवराज सिंह के जीवन पर बायोपिक बनने जा रही हैं. इसमें उनके जीवन का संघर्ष और कठिनाईयां दिखाई जाएंगी. इसके साथ ही उनके यादगार 6 छक्कों का ज्रिक भी इस बोयोपिक में देखने के लिए भारतीय फैंस को मिलेगा.

Yuvraj Singh
युवराज सिंह (IANS PHOTOS)

युवराज की बायोपिक का हुआ ऐलान
युवराज सिंह की लाइफ पर बनने वाली इस बायोपिक फिल्म का ऐलान हो चुका है. इस बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर तले प्रड्यूसर किया जाएगा. इस पर भूषण कुमार और रवि भगचांदका मिलकर काम करने वाले हैं. इस बायोपिक में युवराज सिंह का रोल कौन निभाएगा. इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. हालंकि युवराज ने इच्छा जताई है कि, एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका रोल निभाए. सिद्धांत के लुक्स युवराज से मिलते जुलते हैं.

अपनी बायोपिक को लेकर क्या बोले युवराज
युवराज सिंह ने अपनी बायोपिक के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी दुनिया भर में मेरे लाखों प्रशंसकों को दिखाई जाएगी. क्रिकेट मेरा सबसे बड़ा प्यार और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान मेरी ताकत का स्रोत रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दूसरों को अपनी चुनौतियों पर काबू पाने और अटूट जुनून के साथ अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करेगी'.

युवराज की बायोपिक में क्या-क्या होगा खास
युवराज सिंह की बायोपिक में उनके माता-पिता के अलग होने की काहनी को दिखाया जा सकता है, जिससे युवी के बचपन के संघर्ष का पता चलेगा. इसके बाद युवी के टी20 वर्ल्ड कप 2007 में 6 छक्कों को प्राथमिकता के साथ दिखाया जाएगा. इसके अलवा युवी की कहानी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में कैंसर की बीमारी से लड़ते हुए देश को विश्व चैंपियन बनाने के ईर्द-गिर्द भी भूम सकती है. अंत में युवी का टीम इंडिया से बाहर होना भी फैंस को देखने के लिए मिल सकता है.

ये खबर भी पढ़ें : जहीर खान टीम में लेंगे गौतम गंभीर की जगह, जानिए क्या है पूरा मामला ?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह की कहानी को अब उनके फैंस बड़े पर्दे पर पाएंगे. दरअसल युवराज सिंह के जीवन पर बायोपिक बनने जा रही हैं. इसमें उनके जीवन का संघर्ष और कठिनाईयां दिखाई जाएंगी. इसके साथ ही उनके यादगार 6 छक्कों का ज्रिक भी इस बोयोपिक में देखने के लिए भारतीय फैंस को मिलेगा.

Yuvraj Singh
युवराज सिंह (IANS PHOTOS)

युवराज की बायोपिक का हुआ ऐलान
युवराज सिंह की लाइफ पर बनने वाली इस बायोपिक फिल्म का ऐलान हो चुका है. इस बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर तले प्रड्यूसर किया जाएगा. इस पर भूषण कुमार और रवि भगचांदका मिलकर काम करने वाले हैं. इस बायोपिक में युवराज सिंह का रोल कौन निभाएगा. इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. हालंकि युवराज ने इच्छा जताई है कि, एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका रोल निभाए. सिद्धांत के लुक्स युवराज से मिलते जुलते हैं.

अपनी बायोपिक को लेकर क्या बोले युवराज
युवराज सिंह ने अपनी बायोपिक के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी दुनिया भर में मेरे लाखों प्रशंसकों को दिखाई जाएगी. क्रिकेट मेरा सबसे बड़ा प्यार और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान मेरी ताकत का स्रोत रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दूसरों को अपनी चुनौतियों पर काबू पाने और अटूट जुनून के साथ अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करेगी'.

युवराज की बायोपिक में क्या-क्या होगा खास
युवराज सिंह की बायोपिक में उनके माता-पिता के अलग होने की काहनी को दिखाया जा सकता है, जिससे युवी के बचपन के संघर्ष का पता चलेगा. इसके बाद युवी के टी20 वर्ल्ड कप 2007 में 6 छक्कों को प्राथमिकता के साथ दिखाया जाएगा. इसके अलवा युवी की कहानी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में कैंसर की बीमारी से लड़ते हुए देश को विश्व चैंपियन बनाने के ईर्द-गिर्द भी भूम सकती है. अंत में युवी का टीम इंडिया से बाहर होना भी फैंस को देखने के लिए मिल सकता है.

ये खबर भी पढ़ें : जहीर खान टीम में लेंगे गौतम गंभीर की जगह, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Last Updated : Aug 20, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.