नई दिल्ली : श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर इतिहास रच दिया है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हार दिया. इस मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजी पाथुम निसांका ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ये मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसे जीतकर श्रीलंका ने सीरीज का अंत 2-1 से किया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.
Pathum Nissanka raises his bat for a magnificent second Test century! 💯
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2024
What a knock! 🤩 #pathumnissanka #SLvENG pic.twitter.com/8ISVosrjAF
श्रीलंका ने 10 साल बाद दोहराया इतिहास
इस मैच को जीतकर श्रीलंका ने इतिहस रच दिया है. इस जीत के साथ श्रीलंका ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उनके ही घर में 10 साल बाद हराया है. इससे पहले श्रीलंका की टीम ने 10 साल पहले 2014 में इंग्लैंड पर उन्हीं के घर में जीत दर्ज की थी. श्रीलंका ने तब लीड्स में इंग्लैंड ने 5 विकेट और 190 रनों से मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी.
प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान का बुरा हाल
श्रीलंका को इस जीत का फायदा हुआ है तो वहीं इंग्लैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में इसका नुकसान हुआ है. इंग्लैंड पहले 45 अंको के साथ प्वॉइंट्स पर्सेंटेज सिस्टम (PCT) में साथ 5वें स्थान पर थी. श्रीलंका से मिली इस हार के बाद इंग्लैंड अब 42.19 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर आ गया है. तो वहीं श्रीलंका को फायदा हुआ और वो अब 42.86 पीसीटी के अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
Sri Lanka leapfrog England on the #WTC25 standings thanks to victory at The Oval 🤝
— ICC (@ICC) September 10, 2024
More from #ENGvSL 👉 https://t.co/nY7XEQHxqh pic.twitter.com/247Nqdg4mX
इंग्लैंड को 16 मैचों में 8 जीत और 7 हार मिली हैं. पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर भारतीय क्रिकेट टीम है, जिसने 3 सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उनकी 6 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ है. भारतीय टीम के कुल 47 प्वाइंट्स हैं और वो पीटीसी अंकों में 68.52 के साथ टॉप पर बनी हुई है. उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद हैं. तीसरे पर न्यूजीलैंड और चौथे पर बांग्लादेश बनी हुई है. पाकिस्तान टॉप 5 से भी बाहर है. वो 9वें स्थान पर है.
What a fantastic victory to end the series! Sri Lanka beat England by 8 wickets in the 3rd Test.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2024
Congratulations to the team on a brilliant performance!
👏 #ENGvSL 🏏 pic.twitter.com/VZk1HUyWWb
कैसा रहा श्रीलंका और इंग्लैंड मैच का हाल
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 325 रन बनाए, जिसमें ओली पॉप की 154 रनों की शतकीय पारी दर्ज थी. जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 263 रन बनाए और वो इंग्लैंड से 63 रन पीछे रह गई. इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 156 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया. श्रीलंका ने जिसे पाथुम निसांक के 127 नाबाद शतकीय पारी के चलते 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर ली.