ETV Bharat / sports

डब्ल्यूपीएल 2024: यूपी वॉरियर्स ने किरण नवगिरे की अर्धशतकीय पारी के चलते मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से रौंदा - Mumbai Indians vs UP Warriorz

महिला प्रीमयिर लीग 2024 का मैच नंबर 6 मुंबई इंडियंस को यूपी वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हिस्सा नहीं लिया था.

WPL 2024
डब्ल्यूपीएल 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 28, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 10:55 PM IST

बेंगलुरु: महिला प्रीमियर लीग 2024 का छठा मैच बुधवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस को यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बनाए. मुंबई से मिले 162 रनों के लक्ष्य को यूपी ने किरण नवगिरे के 57 रनों की तूफानी पारी के चलते 16.3 ओवर में आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. किरण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मुंबई इंडियंस की पारी - 161/6 (20)
मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया करने के लिए आईं. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.6 ओवर में 50 रन जोड़े. मुंबई को पहला झटका यास्तिका के रूप में लगा और वो 26 रन बनाकर ग्रेस हैरिस की गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हो गईं. मुंबई के लिए हेले मैथ्यूज ने कमाल की बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा मुंबई के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने 19, अमेलिया केर ने 23, पूजा वस्त्रकार ने 18, इस्सी वोंग ने 15, एस सजना ने 4 रनों को योगदान दिया. यूपी की ओर से ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

यूपी वॉरियर्स की पारी - 163/3 (16.3)
यूपी वॉरियर्स की टीम के लिए कप्तान एलिसा हीली और किरण नवगिरे ने पारी की शुरुआत की, इन दनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 94 रन जोड़े. यूपी के लिए किरण नवगिरे ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. किरण को अमेलिया केर ने यास्तिका के हाथों कैच आउट कराया. उनके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 29 गेंदों में 5 चौकों के साथ 33 रनों का योगदान दिया. हीली को इस्सी वोंग ने सैका इशाक के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन भेजा. ताहलिया मैकग्राथ 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. यूपी को ग्रेस हैरिस 38* और दीप्ति शर्मा 28* ने 16.3 ओवर में जीत दिला दी.

ये खबर भी पढ़ें : WPL 2024 : आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा, मंधाना ने खेली कप्तानी पारी

बेंगलुरु: महिला प्रीमियर लीग 2024 का छठा मैच बुधवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस को यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बनाए. मुंबई से मिले 162 रनों के लक्ष्य को यूपी ने किरण नवगिरे के 57 रनों की तूफानी पारी के चलते 16.3 ओवर में आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. किरण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मुंबई इंडियंस की पारी - 161/6 (20)
मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया करने के लिए आईं. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.6 ओवर में 50 रन जोड़े. मुंबई को पहला झटका यास्तिका के रूप में लगा और वो 26 रन बनाकर ग्रेस हैरिस की गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हो गईं. मुंबई के लिए हेले मैथ्यूज ने कमाल की बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा मुंबई के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने 19, अमेलिया केर ने 23, पूजा वस्त्रकार ने 18, इस्सी वोंग ने 15, एस सजना ने 4 रनों को योगदान दिया. यूपी की ओर से ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

यूपी वॉरियर्स की पारी - 163/3 (16.3)
यूपी वॉरियर्स की टीम के लिए कप्तान एलिसा हीली और किरण नवगिरे ने पारी की शुरुआत की, इन दनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 94 रन जोड़े. यूपी के लिए किरण नवगिरे ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. किरण को अमेलिया केर ने यास्तिका के हाथों कैच आउट कराया. उनके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 29 गेंदों में 5 चौकों के साथ 33 रनों का योगदान दिया. हीली को इस्सी वोंग ने सैका इशाक के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन भेजा. ताहलिया मैकग्राथ 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. यूपी को ग्रेस हैरिस 38* और दीप्ति शर्मा 28* ने 16.3 ओवर में जीत दिला दी.

ये खबर भी पढ़ें : WPL 2024 : आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा, मंधाना ने खेली कप्तानी पारी
Last Updated : Feb 28, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.