ETV Bharat / sports

किन दो टीमों के बीच होगा महिला प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच, जानिए डिटेल्स

महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होने वाली है. ये टूर्नामेंट 17 मार्च तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Jan 24, 2024, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के दूसरे सीज़न के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है. डब्लूपीएल के दूसरे सीज़न की शुरुआत 23 फ़रवरी से होगी. पिछले सीज़न के विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच आगामी सीज़न का पहला मैच खेला जाएगा. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत होगी.इस फाइनल मैच में मुंबई ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

डब्लूपीएल 2024 में कुल 5 टीमों हिस्सा लेने वाले हैं. इस लीग का फ़ाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा. इस बार सीज़न के मुक़ाबले बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे जबकि पिछली बार लीग के सभी मैच मुंबई और नवी मुंबई में खेले गए थे. जैसा कि क्रिकइंफो ने बताया था, टूर्नामेंट के पहले चरण में पहले 11 मैच बेंगलुरु में खेले जाएगा जबकि अंतिम 11 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें नॉकआउट मुक़ाबले भी शामिल हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने अभियान की शुरुआत यूपी वॉरियर्ज़ के साथ करेगी. यह मैच 24 फ़रवरी को खेला जाएगा. वहीं गुजरात जायंट्स अपना पहला मैच मुंबई के ख़िलाफ़ 25 फ़रवरी को खेलेगी. दिल्ली में पहला मैच 5 मार्च को खेला जाएगा और यहां भी पहला मुक़ाबला दिल्ली और मुंबई के बीच ही खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में एक भी दिन डबल हेडर मुक़ाबले नहीं खेले जाएंगे. 23 फ़रवरी से लेकर 13 मार्च तक प्रत्येक दिन एक मैच खेला जाएगा.

एलिमिनेटर का आयोजन 15 मार्च को होगा जबकि फ़ाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा. डब्लूपीएल 2024 के लिए आयोजित हुए ऑक्शन में दिल्ली ने एनाबल सदरलैंड और गुजरात ने काशवी गौतम को 2-2 करोड़ रुपए में ख़रीदा था. यूपी ने वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया जबकि मुंबई ने दक्षिण अफ़्रीका की स्पिनर शबनिम इस्माइल को 1.2 करोड़ रुपए में ख़रीदा था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई ने पिछले सीज़न की ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी.

ये खबर भी पढ़ें : विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के दूसरे सीज़न के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है. डब्लूपीएल के दूसरे सीज़न की शुरुआत 23 फ़रवरी से होगी. पिछले सीज़न के विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच आगामी सीज़न का पहला मैच खेला जाएगा. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत होगी.इस फाइनल मैच में मुंबई ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

डब्लूपीएल 2024 में कुल 5 टीमों हिस्सा लेने वाले हैं. इस लीग का फ़ाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा. इस बार सीज़न के मुक़ाबले बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे जबकि पिछली बार लीग के सभी मैच मुंबई और नवी मुंबई में खेले गए थे. जैसा कि क्रिकइंफो ने बताया था, टूर्नामेंट के पहले चरण में पहले 11 मैच बेंगलुरु में खेले जाएगा जबकि अंतिम 11 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें नॉकआउट मुक़ाबले भी शामिल हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने अभियान की शुरुआत यूपी वॉरियर्ज़ के साथ करेगी. यह मैच 24 फ़रवरी को खेला जाएगा. वहीं गुजरात जायंट्स अपना पहला मैच मुंबई के ख़िलाफ़ 25 फ़रवरी को खेलेगी. दिल्ली में पहला मैच 5 मार्च को खेला जाएगा और यहां भी पहला मुक़ाबला दिल्ली और मुंबई के बीच ही खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में एक भी दिन डबल हेडर मुक़ाबले नहीं खेले जाएंगे. 23 फ़रवरी से लेकर 13 मार्च तक प्रत्येक दिन एक मैच खेला जाएगा.

एलिमिनेटर का आयोजन 15 मार्च को होगा जबकि फ़ाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा. डब्लूपीएल 2024 के लिए आयोजित हुए ऑक्शन में दिल्ली ने एनाबल सदरलैंड और गुजरात ने काशवी गौतम को 2-2 करोड़ रुपए में ख़रीदा था. यूपी ने वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया जबकि मुंबई ने दक्षिण अफ़्रीका की स्पिनर शबनिम इस्माइल को 1.2 करोड़ रुपए में ख़रीदा था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई ने पिछले सीज़न की ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी.

ये खबर भी पढ़ें : विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.