हैदराबाद : दुनिया भर के क्रिकट फैंस के ऊपर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खुमार सिर-चढ़कर बोल रहा है. रोजाना एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने में मिल रहे हैं. बुधवार को 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है, जिसके लिए मुंबई की टीम आज हैदराबाद पहुंची जहां फैंस ने उसका जोरदार स्वागत किया.
हैदराबाद एयरपोर्ट पर MI का जोरदार स्वागत
मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर टीम के हैदराबाद पहुंचने की वीडियो शेयर की है. हैदराबाद में भी मुंबई इंडियंस के काफी फैंस है, जिसका नजारा वीडियो में साफ देखा जा सकता है. एयरपोर्ट पर फैंस ने मुंबई इंडियंस-मुंबई इंडियंस के नारे लगाए और 'मुंबई इंडियंस वेलकम टू हैदराबाद' के साथ टीम का जोरदार स्वागत किया. बता दें कि दोनों टीमों के बीच बुधवार, 27 मार्च को राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.
हिटमैन के लिए दिखी दिवानगी
हैदराबाद में सबसे ज्यादा दिवानगी मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए दिखी. जैसे ही रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर पहुंचे फैंस ने रोहित-रोहित के साथ उन्हें चियर्स किया. हिटमैन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और कई फैंस के साथ उन्होंने सेल्फी क्लिक कराई.
तिलक वर्मा ने होस्ट की बिरयानी पार्टी
हैदराबाद आए और बिरायानी का स्वाद ना चखा जाए ऐसा हो नहीं सकता. मुंबई की टीम में शामिल हैदराबाद के लोकल बॉय तिलक वर्मा अपने होमटाउन पहुंचने पर सबसे ज्यादा खुश आए. उन्होंने अपनी टीम को सरप्राइज दिया और बिरयानी पार्टी होस्ट. तिलक ने कहा कि मुंबई इंडियंस फैमिली का मेरे होमटाउन हैदराबाद में होना उन्हें हमेशा अच्छा लगता है. इस दौरान तिलक ने टीम को अपने बचपन के कोच से भी मिलवाया.