जयपुर : 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर नाहरगढ़ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की मोम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
इससे पहले कोहली की वैक्स स्टेच्यू के पहले लुक को जारी किया गया. जयपुर वैक्स म्यूजियम के संस्थापक-निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल से पर्यटकों, खासकर बच्चों और युवाओं की ओर से विराट कोहली की मूर्ति बनाने की मांग की जा रही थी, जो दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज के दीवाने हैं.
श्रीवास्तव ने कहा, 'अब जब विराट बच्चों और युवाओं के लिए भी एक खेल आइकन बन गए हैं, अब वह विश्व क्रिकेट में उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं, उनकी मोम प्रतिमा स्थापित करने के लिए इससे बेहतर अवसर क्या हो सकता है. इसलिए, हमने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वैक्स स्टेच्यू के बाद विराट की मोम का प्रतिमा बनाने का फैसला किया'.
मालूम हो कि गणेश और लक्ष्मी की जोड़ी ने करीब दो महीने की मेहनत के बाद यह वैक्स स्टेच्यू तैयार की है. विराट की इस मोम की प्रतिमा का वजन 35 किलो है जबकि ऊंचाई 5 फीट 9 इंच है. इसकी ड्रेस बॉलीवुड डिजाइनर बोध सिंह ने बनाई हैं.
श्रीवास्तव ने आगे कहा कि संग्रहालय में अब तक कुल 44 मोम की मूर्तियां स्थापित की गई हैं. यह संग्रहालय लगभग 300 साल पुराने किले में बनाया गया है.
35 वर्षीय विराट कोहली मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हैं. उनके नाम 13,848 वनडे रन और 8,848 टेस्ट रन हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन है.