नई दिल्ली : भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बेमिसाल है. यह दिग्गज बल्लेबाज एक ग्लोबल आइकन है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. सेल्फी और ऑटोग्राफ की मांग करने वाली भीड़ का सामना करते हुए अक्सर उनके लिए सभी को खुश करना मुश्किल हो जाता है.
महिला फैन ने सेल्फी के लिए विराट का खींचा हाथ
हाल ही में, वे खुद को एक अजीब स्थिति में पा गए, जब एक महिला ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें तस्वीर के लिए खींच लिया. हालांकि, कोहली ने इस दौरान विनम्रतापूर्वक उनकी बात मान ली और उनके साथ तस्वीर क्लिक कराई. यहां तक कि वह पोज देते समय कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए भी देखे गए. पूर्व कप्तान के इस विनम्र स्वभाव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर मुंबई में एक महिला कोहली के पास गई और उनसे सेल्फी लेने के लिए कहा. जब भारतीय क्रिकेटर ने जरूरत का हवाला देते हुए उस जगह के अंदर जाने की कोशिश की, तो महिला ने उनका हाथ पकड़ा और उन्हें सेल्फी लेने के लिए खींच लिया.
महिला फैन की इस हरकत से असहज दिखे किंग कोहली
कोहली अपनी इस महिला फैन के हाव-भाव से काफी असहज दिखे, लेकिन उन्होंने तस्वीर खिंचवाने के लिए हामी भर दी. हालांकि, पोज देने के बाद उन्होंने दूसरों के फोटो खिंचवाने के अनुरोध को ठुकरा दिया और चले गए.
Virat Kohli is always there for fans 🫡
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 8, 2024
- Video of the Day.....!!!! pic.twitter.com/1rynnZrmod
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भरेंगे हुंकार
बता दें कि, विराट कोहली अगली बार 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले भारत के ऑस्ट्रेलिया के 5 मैचों के टेस्ट दौरे के दौरान एक्शन में दिखाई देंगे. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलते समय उनका औसत 54.08 का रहा है, जिसमें उन्होंने 13 मैचों में 6 शतक और 4 अर्धशतक सहित 1352 रन बनाए हैं. हालांकि, विराट की हालिया फॉर्म भारतीय टीम और फैंस के लिए चिंता का सबब है. विराट का बल्ला पिछले कुछ समय से काफी खामोश रहा है.