नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में 'किंग कोहली' के नाम से मशहूर भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 बरस पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईपीएल फ्रेंचाइची आरसीबी ने कोहली को खास अंदाज में बधाई दी है.
'किंग' के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे
2008 में आज ही के दिन, कोहली ने कुआलालंपुर में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान बनने के कुछ महीने बाद, दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ भारत के वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में, कोहली ने सिर्फ 12 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 5 मैचों में 31.80 की औसत से 159 रन बनाए.
It’s been 16 years since Virat Kohli’s debut, and he continues to top the run charts.
— CricTracker (@Cricketracker) August 18, 2024
Which of his records stands out as your favorite?
📸: BCCI/ICC pic.twitter.com/OzWmFfHTXt
जय शाह ने दी बधाई
शाह ने 'एक्स' पर लिखा, 'आज से 16 साल पहले, 19 वर्षीय विराट कोहली ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम रखा, जिसने एक ऐसे करियर की शुरुआत की जो वास्तव में एक महान करियर बन गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर किंग को बधाई!'.
16 years ago today, a 19-year-old @imVkohli stepped onto the international stage for the first time, marking the beginning of what has become a truly legendary career. Congratulations to the King on completing 16 years in international cricket! pic.twitter.com/Q6U17q6nP1
— Jay Shah (@JayShah) August 18, 2024
जय हो, जय हो किंग कोहली की : आरसीबी
2008 से कोहली की आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर विराट को खास अंदाज में बधाई दी. आरसीबी ने अपने एक्स अकाउंट कई अलग-अलग पोस्च की. एक में लिखा, 'डेब्यू से लेकर सर्टिफाइड GOAT स्टेटस तक.16 साल के अथक जुनून के साथ, विराट ने न केवल खेल खेला, बल्कि उन्होंने क्रिकेट के एक नए ब्रांड की रूपरेखा तैयार की'.
From debut to certified GOAT status.🐐
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) August 18, 2024
Through 16 years of relentless passion, Virat didn’t just play the game, he set the blueprint for a new perfect brand of cricket! 🫡#PlayBold #OnThisDay #ViratKohli #16YearsOfViratKohli pic.twitter.com/Ng3SGwzmwr
वहीं, एक अन्य पोस्ट में आरसीबी ने लिखा, किंग के 16 साल, और जादू का अनंत काल पुराना साम्राज्य. जय हो, जय हो किंग कोहली की'.
16 years of the King, and an eternity-old Kingdom of magic. 🌟
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) August 18, 2024
All hail, all hail King Kohli. 🙌#PlayBold #OnThisDay #ViratKohli #16YearsOfViratKohli pic.twitter.com/TbmA98vLk4
कोहली के 'विराट' करियर पर एक नजर
विराट कोहली ने 295 वनडे मैचों में 13,906 रन बनाए हैं सबसे अधिक 50 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 8,848 रन बनाए हैं. वहीं, 125 टी20 मैचों में उनके नाम 4,188 रन बनाए दर्ज हैं. कोहली ने 2011 में वनडे विश्व कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में टी20 विश्व कप जीता है.
- ODI WC winner.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2024
- T20I WC winner.
- Champions Trophy winner.
- 26942 Runs.
- 53.35 Average.
- 80 Hundreds.
- 140 fifties.
VIRAT KOHLI COMPLETED 16 YEARS IN INTERNATIONAL CRICKET, The Greatest ever 🐐 🇮🇳 pic.twitter.com/zeVMSiCkbo