नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिआ है. ये मुकाम उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 62वें मैच में हासिल किया, जहां वो आरसीबी की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस मैच की प्लेइंग-11 में शामिल होते ही विराट ने इतिहास रच दिया है.
विराट बने 250 आईपीएल मैच खेलने वाले बने पहले खिलाड़ी
दरअसल विराट कोहली आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना 250वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं. विराट इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने आईपीएल 2008 से लेकर अब तक सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ही खेला है. उन्होंने साल 2013 से लेकर 2021 तक आरसीबी की कप्तानी भी की है. उनके कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डू प्लेसिस ने टीम की कमान संभाली है. विराट के अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने 189 और सुनील नारायण ने 174 मैच खेले हैं.
विराट का आईपीएल करियर
विराट कोहली ने आईपीएल के 17 सीजन में अब तक 249 मैचो में की 241 पारियों में 8 शतक और 55 अर्धशतकों के साथ 7897 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 113 रन रहा है. विराट ने इंडियन प्रीमियर लीग में 38.7 की औसत से बल्लेबाजी की है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 131.6 का है. वो आईपीएल में 698 चौके और 264 छक्के भी लगा चुके हैं.
विराट आईपीएल 2024 में मचा रहे हैं धमाल
विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बल्ले से अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 12 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 634 रन बनाए हैं. इस सीजन उन्होंने 55 चौके और 30 छ्क्के भी लगाए हैं. वो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके सिर पर ऑरेंज कैप सजा हुआ है.