ETV Bharat / sports

CAS ने बढ़ाया विनेश का इंतजार, महावीर फोगाट को आया गुस्सा, कहा- 'हमें क्यों मिल रही तारीख पर तारीख' - Vinesh Phogat - VINESH PHOGAT

Vinesh Phogat को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं ये 140 करोड़ देशवासियों के लिए एक बड़ा सवाल बना हुआ हैं. इस पर अब विनेश फोगाट के बचपन के कोच और चाचा महावीर फोगाट ने एक बड़ा बयान दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Vinesh Phogat and Mahavir Phogat
विनेश फोगाट और महावीर फोगाट (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 14, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 10:00 PM IST

नई दिल्ली: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में तब विवादों का समाना करना पड़ा जब वो 50 किग्रा वर्ग कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दी गईं. इसके बाद उन्होंने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील CAS से की. उनकी इस अपील पर अब CAS की और से तारीख पर तारीख दी जा रही है लेकिन फैसला नहीं आ पाया है.

विनेश को मिल रही है सिर्फ तारीख पर तारीख
इस मामले में पहले फैसला 11 अगस्त को आने वाला था, जो पहले 13 अगस्त कर दिया गया. अब इसकी समय सीमा को बढ़कर 16 अगस्त तक टाल दिया गया है. इस पर अब विनेश फोगाट के चाचा और बचपन के कोच महावीर फोगाट ने बड़ा बयान दिया है. उन्हें उम्मीद है कि फैसला उनके हम में आएगा.

महावीर फोगट ने कहा 2028 में दिलाएंगे गोल्ड मेडल
विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट ने कहा, "हम पिछले 5-6 दिनों से फैसले का इंतजार कर रहे थे. हमें नतीजे की उम्मीद थी लेकिन हमें तारीख पर तारीख मिल रही है. हम CAS के फैसले का इंतजार करेंगे और उसे स्वीकार करेंगे.140 करोड़ भारतीय फैसले का इंतजार कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा. हम 2028 ओलंपिक में स्वर्ण पदक के लिए भी प्रयास करेंगे. जब विनेश वापस आएगी तो हम उसका स्वागत गोल्ड मेडलिस्ट की तरह करेंगे'.

अब 16 अगस्त को आएगा फैसला
विनेश को सिल्वर मेडल देने के मामले पर CAS ने कहा, ओलंपिक खेलों के लिए CAS मध्यस्थता नियमों के अनुच्छेद 18 के अनुप्रयोग द्वारा, CAS तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को निर्णय देने के लिए समय-सीमा 16 अगस्त 2024 को 6:00 बजे (पेरिस समय) तक बढ़ा दी गई है.

ये खबर भी पढ़ें: CAS के फैसले से विनेश फोगाट को मिली निराशा, उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में तब विवादों का समाना करना पड़ा जब वो 50 किग्रा वर्ग कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दी गईं. इसके बाद उन्होंने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील CAS से की. उनकी इस अपील पर अब CAS की और से तारीख पर तारीख दी जा रही है लेकिन फैसला नहीं आ पाया है.

विनेश को मिल रही है सिर्फ तारीख पर तारीख
इस मामले में पहले फैसला 11 अगस्त को आने वाला था, जो पहले 13 अगस्त कर दिया गया. अब इसकी समय सीमा को बढ़कर 16 अगस्त तक टाल दिया गया है. इस पर अब विनेश फोगाट के चाचा और बचपन के कोच महावीर फोगाट ने बड़ा बयान दिया है. उन्हें उम्मीद है कि फैसला उनके हम में आएगा.

महावीर फोगट ने कहा 2028 में दिलाएंगे गोल्ड मेडल
विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट ने कहा, "हम पिछले 5-6 दिनों से फैसले का इंतजार कर रहे थे. हमें नतीजे की उम्मीद थी लेकिन हमें तारीख पर तारीख मिल रही है. हम CAS के फैसले का इंतजार करेंगे और उसे स्वीकार करेंगे.140 करोड़ भारतीय फैसले का इंतजार कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा. हम 2028 ओलंपिक में स्वर्ण पदक के लिए भी प्रयास करेंगे. जब विनेश वापस आएगी तो हम उसका स्वागत गोल्ड मेडलिस्ट की तरह करेंगे'.

अब 16 अगस्त को आएगा फैसला
विनेश को सिल्वर मेडल देने के मामले पर CAS ने कहा, ओलंपिक खेलों के लिए CAS मध्यस्थता नियमों के अनुच्छेद 18 के अनुप्रयोग द्वारा, CAS तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को निर्णय देने के लिए समय-सीमा 16 अगस्त 2024 को 6:00 बजे (पेरिस समय) तक बढ़ा दी गई है.

ये खबर भी पढ़ें: CAS के फैसले से विनेश फोगाट को मिली निराशा, उम्मीदों को लगा बड़ा झटका
Last Updated : Aug 14, 2024, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.