जयपुर : एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ने रविवार को यहां आईओए की तदर्थ समिति द्वारा आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में 55 किग्रा वजन का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. विनेश ने अपने अनुभव से मध्य प्रदेश की ज्योति को 4-0 से मात दी जबकि यह शीर्ष पहलवान ऊंचे वजन वर्ग में हिस्सा ले रही थी.
रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) का प्रतिनिधित्व कर रही 29 वर्षीय विनेश ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में 50 किग्रा का स्वर्ण पदक जीता था जबकि 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 53 किग्रा वजन वर्ग में खिताब जीता था.
एक अन्य मुकाबले में 2021 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता हरियाणा की अंशु मलिक ने 2020 एशियाई चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता सरिता मोर (रेलवे) को 59 किग्रा वजन वर्ग में 8-3 से पराजित किया.
हरियाणा ने 189 अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया. आरएसपीबी 187 अंक से दूसरे स्थान पर जबकि पुडुचेरी 81 अंक से तीसरे स्थान पर था. पुरुषों के ग्रीको रोमन वर्ग में आरएसपीबी 208 अंक से समग्र विजेता रहा जिसके बाद सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (127 अंक) दूसरे और महाराष्ट्र (113 अंक) तीसरे स्थान पर रहा. सोमवार को पुरुष वर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्धा होंगी.
इससे पहले, निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ के पुन: चुनाव के लिए लड़ रही प्रमुख पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह पहलवानों के लिए दिशानिर्देश जारी करें कि उन्हें किस टूर्नामेंट में भाग लेना है और किससे बचना है.
विनेश ने कहा, 'हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, हम एथलीट हैं और हम अपने और अन्य एथलीटों के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं. उन्होंने (डब्ल्यूएफआई) एक 'राष्ट्रीय' आयोजन किया, जिसका कोई महत्व नहीं है. एथलीटों को उचित दिशा-निर्देशों के साथ प्रतियोगिताओं के बारे में भी बताया जाना चाहिए. प्रतियोगिताओं से उन्हें भविष्य में दुनिया भर में विभिन्न टूर्नामेंटों में भाग लेने की अनुमति मिलेगी'.
उन्होंने कहा, 'मैं कहना चाहती हूं कि कुछ चीजें हैं जिन्हें सरकार को स्पष्ट करना चाहिए. लेकिन, अभी जयपुर में जो हो रहा है, मैं उससे खुश हूं'.