ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में दिखाएंगे जलवा, U-19 क्रिकेट में हुआ चयन - U 19 cricket - U 19 CRICKET

बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी का चयन U-19 क्रिकेट के ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए हुआ है. इस सलेक्शन से वैभव के गांव में खुशी का माहौल है. वैभव सचिन तेंदुलकर से भी कम उम्र में क्रिकेट के मैदान में उतरने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उनका रिकॉर्ड भी पिछले मैच में बेहतर रहा है जिसे देखते हुए उनका नाम आगे बढ़ाया गया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 1, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 11:40 AM IST

पटना : बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार के 13 वर्षीय उभरते क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 में हुआ है. इससे पहले इस वर्ष वह रणजी में सबसे कम उम्र में डेब्यू कर इतिहास बन चुके हैं. वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं लेकिन पटना के जेनेक्स क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद वैभव के घर में जश्न का माहौल है.

बिहार का लाल मचाएगा धमाल : बायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अपनी बैटिंग का जलवा ऑस्ट्रेलिया की U-19 टीम के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय टेस्ट श्रृंखला में दिखाएंगे. वे भारतीय टीम में बतौर ओपनर सेलेक्ट किए गये हैं. इस टीम में वह पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ के साथ खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंदर-19 में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चेन्नई में होने वाले 2 चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए बतौर ओपनर चयन हुआ है.

शानदार है वैभव का रिकॉर्ड : वैभव ने पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड और बांग्लादेश की अंदर-19 बी टीम के खिलाफ खेला था जिसमें पांच मैच में 177 रन बनाए थे. बीसीसीआई की ओर से इस चयन से पहले वैभव ने असम में हुई अंदर-19 वीनू मकांड ट्रॉफी प्रतियोगिता में बिहार की ओर से खेलते हुए विभिन्न राज्यों के खिलाफ 360 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 99.70 रहा था. वैभव की इस उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उन्हें बधाई दी है.

"भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होने वाली है, उसके लिए वैभव का चयन हुआ है. हमलोग बहुत खुश हैं. इस सेलेक्शन की सूचना के बाद वह पटना के लिए रवाना हो गया है. वर्तमान में उनके माता-पिता भी बाहर ही हैं."- राजीव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी के चाचा

सबसे कम उम्र में किया था डेब्यू : महज 13 साल 5 महीने की उम्र में बिहार रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले समस्तीपुर ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है. इस टीम में वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है.

अंडर 19 टेस्ट के लिए चयनित भारतीय टीम : वैभव सूर्यवंशी (बिहार से), नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेट कीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान. सलेक्शन की सूचना मिलते ही वह पटना रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार के 13 वर्षीय उभरते क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 में हुआ है. इससे पहले इस वर्ष वह रणजी में सबसे कम उम्र में डेब्यू कर इतिहास बन चुके हैं. वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं लेकिन पटना के जेनेक्स क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद वैभव के घर में जश्न का माहौल है.

बिहार का लाल मचाएगा धमाल : बायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अपनी बैटिंग का जलवा ऑस्ट्रेलिया की U-19 टीम के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय टेस्ट श्रृंखला में दिखाएंगे. वे भारतीय टीम में बतौर ओपनर सेलेक्ट किए गये हैं. इस टीम में वह पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ के साथ खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंदर-19 में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चेन्नई में होने वाले 2 चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए बतौर ओपनर चयन हुआ है.

शानदार है वैभव का रिकॉर्ड : वैभव ने पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड और बांग्लादेश की अंदर-19 बी टीम के खिलाफ खेला था जिसमें पांच मैच में 177 रन बनाए थे. बीसीसीआई की ओर से इस चयन से पहले वैभव ने असम में हुई अंदर-19 वीनू मकांड ट्रॉफी प्रतियोगिता में बिहार की ओर से खेलते हुए विभिन्न राज्यों के खिलाफ 360 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 99.70 रहा था. वैभव की इस उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उन्हें बधाई दी है.

"भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होने वाली है, उसके लिए वैभव का चयन हुआ है. हमलोग बहुत खुश हैं. इस सेलेक्शन की सूचना के बाद वह पटना के लिए रवाना हो गया है. वर्तमान में उनके माता-पिता भी बाहर ही हैं."- राजीव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी के चाचा

सबसे कम उम्र में किया था डेब्यू : महज 13 साल 5 महीने की उम्र में बिहार रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले समस्तीपुर ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है. इस टीम में वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है.

अंडर 19 टेस्ट के लिए चयनित भारतीय टीम : वैभव सूर्यवंशी (बिहार से), नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेट कीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान. सलेक्शन की सूचना मिलते ही वह पटना रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 2, 2024, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.