लखनऊ : लखनऊ के रहने वाले आईएएस अधिकारी उत्तर प्रदेश के सचिव खेल एवं युवा कल्याण सुहास एल वाई ने सोमवार की रात पेरिस पैरालंपिक में बैडमिंटन का रजत पदक जीता है. गोल्ड मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में उनको फ्रांस के लुकास मजूर ने सीधे गेम में 21-10-21 13 से पराजित किया.
सुहास ने 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर पदक जीता था. एशियाई खेलों में सुहास को गोल्ड मेडल मिला था. सुहास एलवाई की पत्नी भी एक आईएएस अधिकारी हैं. विशेष सचिव नगर विकास रितु सुहास ने 2019 में एमआरएस इंडिया का खिताब जीता था.
लुकास मजूर र फ्रांस के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. पेरिस में गोल्ड मेडल मैच होने की नाते उनका जबरदस्त समर्थन मिल रहा था.
पूरे कोर्ट में उनके समर्थक भरे हुए थे. अपने उत्साहवर्धन से उनका खेल और निखर आया. पूरे मुकाबले के दौरान सुहास कहीं भी लुकास के सामने टिकते हुए नजर नहीं आए. मुकाबला के पहले गेम में उनको 21-10 से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे मुकाबले में उन्होंने कुछ देर संघर्ष जरुर दिखाया.
मगर आखिरकार लुकास ने सुहास को 21 13 से पराजित करके गोल्ड मेडल जीत लिया. सुहास को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. इससे पहले टोक्यो पैरा ओलंपिक में भीउन्होंने काँस्य पदक जीता था. पिछले साल अक्टूबर में चीन में खेले गए एशियाई खेलों में सुहास को गोल्ड मेडल जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था.
सुहास के रजत पदक जीतने को लेकर उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी ऋतु सुहास ने कहा कि निश्चित तौर पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. वह भले ही गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए हो मगर यह निश्चित है कि अगले लॉस एंजेल्स ओलंपिक में हुए देश को स्वर्ण पदक जरुर दिलाएंगे. ऋतु भी 2019 में मैसेज इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. अनेक तरह के फैशन शो में हुए मुख्य तौर पर खड़ी का प्रचार करती हुई नजर आती हैं.