ETV Bharat / sports

UPL में UNS इंडियन ने नैनीताल एसजी पाइपर्स को आठ विकेट से हराया, फाइनल में दावेदारी की पक्की - UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024

Uttarakhand Premier League 2024 UNS इंडियन ने अपने शानदार प्रदर्शन से नैनीताल एसजी पाइपर्स को आठ विकेट से हराया. वहीं UNS इंडियन की टीम ने इस जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

UNS Indian and Nainital SG Pipers Cricket Match
UNS इंडियन ने नैनीताल एसजी पाइपर्स को हराया (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 20, 2024, 8:42 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): गुरुवार को UNS इंडियन ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग में अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की. UNS इंडियन ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नैनीताल एसजी पाइपर्स को आठ विकेट से हराया. इस जीत के साथ UNS इंडियन के फाइनल में पहुंचने की पहली दावेदार हो गई है.

UNS इंडियन ने फाइनल में दावेदारी की पक्की (Video- ETV Bharat)

नैनीताल के काम नहीं आया अवनीश सुधा का जबरदस्त शतक: गुरुवार के डबल-हेडर मुकाबले में नैनीताल एसजी पाइपर्स पहली इनिंग में लीग का सबसे बड़ा स्कोर बनाने और नैनीताल के ही ओपनर बल्लेबाज अवनीश सुधा लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. नैनीताल की तरफ से ओपनिंग करने आये अवनीश सुधा ने शानदार नाबाद 118 रन की पारी 60 गेंदों में खेली गई. जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे. लेकिन नैनीताल का यह हाई स्कोर और सुधा का शतक भी नैनीताल को जीत नहीं दिला सका. इसकी वजह बनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी UNS इंडियन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी. UNS इंडियन की बल्लेबाजी ने एसजी पाइपर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

नैनीताल ने पहली इनिंग में बनाया 210 रन: दोपहर 3 बजे से शुरू हुए मैच में नैनीताल एसजी पाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांशु खंडूड़ी और अवनीश सुधा ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी. अवनीश सुधा ने पावरप्ले ओवरों का पूरा फायदा उठाते हुए सात चौके लगाए. छठे ओवर के अंत तक उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 48 रन बना लिए थे. अगले ही ओवर में उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. प्रियांशु खंडूड़ी के साथ उनकी साझेदारी में लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हुए और जब भी मौका मिला, बाउंड्री लगाते हुए टीम का स्कोर तेजी से बढ़ाया.

10 ओवर के अंत तक नैनीताल एसजी पाइपर्स ने बिना कोई विकेट खोए 91 रन बना लिए. 12वें ओवर की शुरुआत में उनकी साझेदारी ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया और 18वें ओवर में अवनीश सुधा ने अपना व्यक्तिगत शतक पूरा किया. प्रियंशु खंडूड़ी 77 रन बनाकर 18वें ओवर के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद अगले बल्लेबाज प्रतीक पांडे जल्द आउट हो गए, लेकिन अवनीश सुधा और अरुष मेलकानी ने अंतिम ओवर में 20 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 210/2 तक पहुंचा दिया.

UNS इंडियन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी: पहली इनिंग में नैनीताल द्वारा बनाये गए 211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए UNS इंडियन के सलामी बल्लेबाज आरव महाजन और युवराज चौधरी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. पावरप्ले के अंत तक टीम बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बना चुकी थी. दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 10 ओवरों में टीम का स्कोर 107/0 तक पहुंचा दिया. नैनीताल एसजी पाइपर्स ने निखिल पुंडीर की गेंद पर युवराज चौधरी का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. जिन्होंने 32 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे.

कुछ ओवर बाद, निखिल पुंडीर ने एक और सफलता दिलाते हुए अच्छी लय में दिख रहे आरव महाजन का विकेट लिया. आरव ने 47 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे. अंतिम चार ओवरों में यूएसएन इंडियन को जीत के लिए 41 रन और चाहिए थे. आर्यन शर्मा (21 गेंदों में नाबाद 33) और कप्तान अखिल रावत (17 गेंदों में नाबाद 35) ने अंतिम ओवरों में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. यूएसएन इंडियन ने 216/2 के साथ टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर दर्ज किया. इससे पहले, इस जीत के साथ, यूएसएन इंडियन ने तीन मैचों में छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.

पढ़ें-UPL में विजय शर्मा ने आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाकर पिथौरागढ़ हरिकेन को जिताया, UNS इंडियन की जीत में युवराज रहे हीरो

देहरादून (उत्तराखंड): गुरुवार को UNS इंडियन ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग में अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की. UNS इंडियन ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नैनीताल एसजी पाइपर्स को आठ विकेट से हराया. इस जीत के साथ UNS इंडियन के फाइनल में पहुंचने की पहली दावेदार हो गई है.

UNS इंडियन ने फाइनल में दावेदारी की पक्की (Video- ETV Bharat)

नैनीताल के काम नहीं आया अवनीश सुधा का जबरदस्त शतक: गुरुवार के डबल-हेडर मुकाबले में नैनीताल एसजी पाइपर्स पहली इनिंग में लीग का सबसे बड़ा स्कोर बनाने और नैनीताल के ही ओपनर बल्लेबाज अवनीश सुधा लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. नैनीताल की तरफ से ओपनिंग करने आये अवनीश सुधा ने शानदार नाबाद 118 रन की पारी 60 गेंदों में खेली गई. जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे. लेकिन नैनीताल का यह हाई स्कोर और सुधा का शतक भी नैनीताल को जीत नहीं दिला सका. इसकी वजह बनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी UNS इंडियन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी. UNS इंडियन की बल्लेबाजी ने एसजी पाइपर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

नैनीताल ने पहली इनिंग में बनाया 210 रन: दोपहर 3 बजे से शुरू हुए मैच में नैनीताल एसजी पाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांशु खंडूड़ी और अवनीश सुधा ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी. अवनीश सुधा ने पावरप्ले ओवरों का पूरा फायदा उठाते हुए सात चौके लगाए. छठे ओवर के अंत तक उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 48 रन बना लिए थे. अगले ही ओवर में उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. प्रियांशु खंडूड़ी के साथ उनकी साझेदारी में लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हुए और जब भी मौका मिला, बाउंड्री लगाते हुए टीम का स्कोर तेजी से बढ़ाया.

10 ओवर के अंत तक नैनीताल एसजी पाइपर्स ने बिना कोई विकेट खोए 91 रन बना लिए. 12वें ओवर की शुरुआत में उनकी साझेदारी ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया और 18वें ओवर में अवनीश सुधा ने अपना व्यक्तिगत शतक पूरा किया. प्रियंशु खंडूड़ी 77 रन बनाकर 18वें ओवर के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद अगले बल्लेबाज प्रतीक पांडे जल्द आउट हो गए, लेकिन अवनीश सुधा और अरुष मेलकानी ने अंतिम ओवर में 20 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 210/2 तक पहुंचा दिया.

UNS इंडियन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी: पहली इनिंग में नैनीताल द्वारा बनाये गए 211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए UNS इंडियन के सलामी बल्लेबाज आरव महाजन और युवराज चौधरी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. पावरप्ले के अंत तक टीम बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बना चुकी थी. दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 10 ओवरों में टीम का स्कोर 107/0 तक पहुंचा दिया. नैनीताल एसजी पाइपर्स ने निखिल पुंडीर की गेंद पर युवराज चौधरी का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. जिन्होंने 32 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे.

कुछ ओवर बाद, निखिल पुंडीर ने एक और सफलता दिलाते हुए अच्छी लय में दिख रहे आरव महाजन का विकेट लिया. आरव ने 47 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे. अंतिम चार ओवरों में यूएसएन इंडियन को जीत के लिए 41 रन और चाहिए थे. आर्यन शर्मा (21 गेंदों में नाबाद 33) और कप्तान अखिल रावत (17 गेंदों में नाबाद 35) ने अंतिम ओवरों में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. यूएसएन इंडियन ने 216/2 के साथ टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर दर्ज किया. इससे पहले, इस जीत के साथ, यूएसएन इंडियन ने तीन मैचों में छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.

पढ़ें-UPL में विजय शर्मा ने आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाकर पिथौरागढ़ हरिकेन को जिताया, UNS इंडियन की जीत में युवराज रहे हीरो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.