ETV Bharat / sports

अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानें किन टीमों ने बनाई टॉप 4 में जगह - भारत बनाम अफ्रीका सेमीफाइनल

U19 World Cup 2024 में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला सेमीफाइनल 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते हैं. भारतीय टीम सेमीफाइनल में जब खेलने उतरेगी तो उसकी निगाहें फाइनल जीतने पर होंगी.

भारत और अफ्रीका
भारत और अफ्रीका
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2024, 3:10 PM IST

नई दिल्ली : अफ्रीका में आयोजित अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी सभी मैच में जीत हासिल की है. भारत ने न सिर्फ अपने सभी मैच जीते बल्कि बड़े अंतर से विरोधी टीमों को धूल चटाई. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला मंगलवार को अफ्रीका के साथ होगा.

भारत और अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुंची है. जिनमें से एक टीम फाइनल में भारत या अफ्रीका के साथ भिड़ेगी. भारत ने इस विश्व कप में अपने लीग मैच में बांग्लादेश, यूएसए और आयरलैंड को करारी मात दी है. 20 जनवरी को अपने पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 84 रन से हराया. उसके बाद आयरलैंड को भारत ने 201 रन से करारी शिकस्त दी. तीसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने यूएसए को 201 रन से शिकस्त दी.

विश्व कप में भारतीय टीम की तरफ से काफी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. अर्शिन कुलकर्णी, सचिन दास, कप्तान उदय साहरान और मुशीर खान ने बेहतरीन शतक जड़े. इतना ही नही मुशीर खान ने एक के बाद एक दो शतकीय पारी खेली.

सुपर सिक्स मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को 214 रन से हराया. उसके बाद नेपाल को 132 रन से मात दी. अब भारतीय टीम अफ्रीका से 6 फरवरी को भिडे़गी. वहीं दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. बता दें भारतीय टीम सबसे ज्यादा अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम है. भारत ने 2000. 2008, 2012, 2018, 2022 में अंडर 19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. उदय साहरान के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का इरादा होगा कि वह 2024 का अंडर 19 विश्व कप अपने नाम करे.

यह भी पढें : शुभमन गिल शतक बनाकर हुए आउट, अश्विन और अक्षर क्रीज पर मौजूद

नई दिल्ली : अफ्रीका में आयोजित अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी सभी मैच में जीत हासिल की है. भारत ने न सिर्फ अपने सभी मैच जीते बल्कि बड़े अंतर से विरोधी टीमों को धूल चटाई. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला मंगलवार को अफ्रीका के साथ होगा.

भारत और अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुंची है. जिनमें से एक टीम फाइनल में भारत या अफ्रीका के साथ भिड़ेगी. भारत ने इस विश्व कप में अपने लीग मैच में बांग्लादेश, यूएसए और आयरलैंड को करारी मात दी है. 20 जनवरी को अपने पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 84 रन से हराया. उसके बाद आयरलैंड को भारत ने 201 रन से करारी शिकस्त दी. तीसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने यूएसए को 201 रन से शिकस्त दी.

विश्व कप में भारतीय टीम की तरफ से काफी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. अर्शिन कुलकर्णी, सचिन दास, कप्तान उदय साहरान और मुशीर खान ने बेहतरीन शतक जड़े. इतना ही नही मुशीर खान ने एक के बाद एक दो शतकीय पारी खेली.

सुपर सिक्स मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को 214 रन से हराया. उसके बाद नेपाल को 132 रन से मात दी. अब भारतीय टीम अफ्रीका से 6 फरवरी को भिडे़गी. वहीं दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. बता दें भारतीय टीम सबसे ज्यादा अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम है. भारत ने 2000. 2008, 2012, 2018, 2022 में अंडर 19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. उदय साहरान के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का इरादा होगा कि वह 2024 का अंडर 19 विश्व कप अपने नाम करे.

यह भी पढें : शुभमन गिल शतक बनाकर हुए आउट, अश्विन और अक्षर क्रीज पर मौजूद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.