नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी लेकर वेस्टइंडीज से नई दिल्ली पहुंची. हजारों फैंस ने टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद टीम इंडिया ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बात की और उनको बधाई देकर उनके अनुभव जाने. पीएम मोदी ने टीम इंडिया के साथ 2 घंटों से अधिक समय तक मुलाकात की.
An excellent meeting with our Champions!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
विस्तारा का टीम इंडिया के लिए स्पेशल गिफ्ट
17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए उपहारों की झड़ी लग गई है. इस क्रम में विस्तारा एयरलाइन ने भी अलग अंदाज में टीम को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम इंडिया को नई दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी. विस्तारा एयरलाइन ने टीम इंडिया के लिए एक स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया.
INDIAN TEAM WILL BE TRAVELING IN VISTARA FLIGHT UK1845 FROM DELHI TO MUMBAI...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
- It's dedicated to Rohit & Virat with their Jersey number. ❤️ pic.twitter.com/TBpI6PQRuF
विस्तारा ने रोहित-विराट को कराया स्पेशल फील
टीम इंडिया ने नई दिल्ली से मुंबई के लिए विस्तारा की फ्लाइट में उड़ान भरी. विस्तारा की इस फ्लाइट का नंबर था- UK1845. यह फ्लाइट भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को डेडिकेटेड थी. बता दें कि, विराट का जर्सी नंबर 18 है और रोहित का जर्सी नंबर 45 है. इसी को ध्यान में रखते हुए विस्तारा ने टीम इंजिया के लिए यह स्पेशल फ्लाइट अरेंज की.
FLIGHT DEDICATED TO VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
- Team India travelling to Mumbai from Delhi in Vistara 'UK1845'. 🌟 pic.twitter.com/GH8dSUiKOV
5 बजे से टीम इंडिया करेगी विक्ट्री परेड
मुंबई में आज शाम 5 बजे से टीम इंडिया ओपन बस में विक्ट्री परेड करेगी. यह परेड मरीन ड्राइव से शुरू होगी, जो वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी. इसके लिए काफी संख्या में फैंस अभी से ही मरीन ड्राइव पहुंचने लगे हैं. वानखेड़े स्टेडियम में भी एमसीए ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्री एंट्री कर दी है. विक्ट्री परेड के बाद स्टेडियम में होने वाले भव्य समारोह के लिए फैंस पहुंचने लगे हैं. सभी को अब अपने विश्व चैंपियन खिलाड़ियों का इंतजार है.
#WATCH | Visuals from Marine Drive in Mumbai, as cricket fans begin gathering here.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The #T20WorldCup2024 champions Team India's victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium later this evening. pic.twitter.com/IXHjACF73p